विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2022

ग्राहकों से छीनकर बन्दर पी जाता है शराब, लोगों ने कहा- ये तो है बड़ा ख़राब

मुंह मे शराब की बोतल लगाकर शराब गटक जाने वाले इस बंदर से जिले के गौरा विकासखंड के अचलगंज में संचालित शराब दुकानदार खासे परेशान है. ये दुकान में आने वाले ग्राहकों से ये शराब छीन लेता है और उसे बड़े चाव से गटक जाता है. दुकानदार जब इसे भगाते है तो...

ग्राहकों से छीनकर बन्दर पी जाता है शराब, लोगों ने कहा- ये तो है बड़ा ख़राब

आपने अभी तक धार्मिक स्थलों पर बंदरो द्वारा श्रद्धालुओ से सामान छीनते हुए देखा व सुना होगा लेकिन आज हम आपको दिखाएंगे रायबरेली के उस बंदर की कारगुजारी जो शराब की दुकान में आने वाले लोगो से शराब छीन लेता है और गटक जाता है. दुकान के संचालक ने इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की लेकिन अधिकारियों ने उसे यही सलाह दी कि उसे मार कर भगा दीजिए।मामला मीडिया के संज्ञान में आने के बाद अब आबकारी विभाग के अधिकारी वनः विभाग से बंदर को पकड़वाने की बात कह रहे है.

मुंह मे शराब की बोतल लगाकर शराब गटक जाने वाले इस बंदर से जिले के गौरा विकासखंड के अचलगंज में संचालित शराब दुकानदार खासे परेशान है. ये दुकान में आने वाले ग्राहकों से ये शराब छीन लेता है और उसे बड़े चाव से गटक जाता है. दुकानदार जब इसे भगाते है तो ये काटने के लिए दौड़ता है।परेशान दुकानदारों ने इसकी शिकायत विभाग के अधिकारियों से की है.
 दुकान के सेल्समैन श्याम सुंदर ने बताया कि इस बंदर ने जीना हराम कर रखा है दुकान के अंदर आकर शराब उठा लेता है और पी जाता है. ग्राहकों से भी शराब छीन कर पी जाता है। उच्च अधिकारियों से जब शिकायत की जाती है तो वह सुनते ही नहीं.

जिला आबकारी अधिकारी राजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि वन विभाग की मदद से इस बंदर को पकड़वाने का प्रयास किया जा रहा है जल्द ही ग्राहकों को इस समस्या से निजात मिल जाएगी.

Watch Video- सिद्धार्थ मल्‍होत्रा को एयरपोर्ट पर किया स्‍पॉट, खुशी-खुशी दिए पोज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Monkey Drinks Wine, Monkey Drinks Alchohal, Monkey And Drinks, बंदर और शराब, शराबी बंदर, वायरल स्टोरी, ट्रेंडिग स्टोरी, अजब गजब स्टोरी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com