Indian Version Of Mona Lisa: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल की पहुंच ने लोगों को अपनी कल्पनाओं को जीवन देने के लिए सशक्त बनाया है. दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा राशि पांडे (@rashi__pandey_) ने हाल ही में लियोनार्डो दा विंची की प्रतिष्ठित पेंटिंग - मोना लिसा का भारतीय संस्करण बनाने के लिए एआई का इस्तेमाल किया.
इस नए तरीके से कल्पना करके बनाई गई एआई कलाकृति में, मोना लिसा एक पारंपरिक सूट में, माथे पर दुपट्टा लपेटे हुए और मांग टीका, झुमके और एक भारी हार सहित भारतीय आभूषण पहने हुए दिखाई देती है.
I made the Indian version of Mona Lisa using AI.
— Rashi Pandey (@rashi__pandey_) November 26, 2024
Give her a name🫶 pic.twitter.com/ozcG5EigvF
राशि ने तस्वीर को कैप्शन के साथ पोस्ट करते हुए लिखा, “मैंने एआई का उपयोग करके मोना लिसा का भारतीय संस्करण बनाया. उसे एक नाम दो.” यह पोस्ट एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और वायरल हो चुका है. कई एक्स यूजर्स ने रचना के लिए मजेदार नाम सुझाए.
एक यूजर ने तस्वीर को कैप्शन के साथ रीपोस्ट किया, “राजस्थान से मोनाली.” मोनाली सा.”
Monali from Rajasthan. Monali Sa. https://t.co/2ldRTJ2hyi
— The Educated Moron (@EducatedMoron) November 27, 2024
जब एक एक्स यूजर ने सुझाव दिया कि मोना लिसा के इस भारतीय संस्करण में बिंदी होनी चाहिए, तो दूसरे यूजर ने ऐसा किया, और नई तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा, "फिक्स्ड".
जहां एक यूजर ने नाम "मोना पांडे" सुझाया, वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया, "मैथिली सिसौदिया". एक तीसरे यूजर ने लिखा, “मोनिशा रानी,” और एक अन्य एक्स यूजर ने “मोनिका भाभी” कहा.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं