इंदौर की रहने वाली 16 साल की मोनालिसा भोंसले, जो मालाएं बेचती हैं और अपने रुद्राक्ष माला बेचने वाले वीडियो की वजह से महाकुंभ मेले में वायरल हो गईं हैं. रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बन गईं हैं. अब मोनालिसा का अपना जन्मदिन मनाते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है, बता दें कि मोनालिसा ने 21 जनवरी को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया. सोशल मीडिया पर इन दिनों मोनालिसा के बहुत से वीडियो वायरल हो रहे हैं.
अब उनके जन्मदिन सेलिब्रेशन के भी कई वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे हैं जिन्हें 5 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके है. एक वीडियो में मोनालिसा केक काटती नजर आ रही हैं, जिसमें उनके फैंस उनके लिए हैप्पी बर्थडे सॉन्ग गा रहे हैं.
देखें Video:
सोशल मीडिया पर मोनालिसा का स्टारडम तब बढ़ना शुरू हुआ जब एक इंफ्लुएंसर ने महाकुंभ मेले में माला बेचते हुए उनका एक वीडियो रिकॉर्ड किया. जैसे ही उनका वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया यूजर्स ने मोनालिसा की खूबसूरत मुस्कान और अनोखे व्यक्तित्व की तारीफें करनी शुरु कर दीं. हालांकि, महाकुंभ मेले में इंफ्लुएंसर लोगों के साथ उनकी बातचीत ने सम्मान और सीमाओं पर ऑनलाइन बहस भी छेड़ दी है.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाला महाकुंभ मेला 144 साल बाद होने वाला एक ऐतिहासिक आयोजन है. इसने न केवल साधु-संतों बल्कि सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को भी आकर्षित किया है, जो इस आयोजन से ढेरों वीडियो बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं