
शादियों में तो आपने नागिन डांस करते कई लोगों को देखा होगा. दरअसल, शादी और बारात में बैंड वाले जानबूझकर नागिन धुन बजाते हैं, जिसमें लोग जमकर और झूमकर डांस करने को मजबूर हो जाते हैं, लेकिन अब नागिन डांस सिर्फ शादियों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि अब ये छोटे-मोटे कार्यक्रमों का भी जरूरी हिस्सा हो गया है. वैसे तो आपने कई सारे नागिन डांस देखे होंगे, लेकिन आज हम आपके साथ नागिन डांस का एक ऐसा वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसको देखकर आपके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कुराहट आ जाएगी. इस वीडियो में कई सारे बुजुर्ग एक साथ इकट्ठा होकर जश्न मनाते हुए दिख रहे हैं और जश्न भी कुछ ऐसा वैसा नहीं, बल्कि नागिन धुन पर जमकर थिरकने का.
यहां देखें वीडियो
इस नागिन डांस को देख खिल उठेगा आपका चेहरा
सोशल मीडिया पर वैसे तो कई खुश कर देने वाले वीडियोज अक्सर वायरल होते रहते हैं, लेकिन इन दिनों एक ऐसा वीडियो सुर्खियों में है, जो आपको बुढ़ापे में भी खुशमिजाज रहने की सीख दे रहा है. दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर बुजुर्गों का नागिन डांस तहलका मचा रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कई सारे बुजुर्ग एक साथ मिलकर पार्टी कर रहे हैं.. पार्टी में नागिन धुन बज रही है, जिसमें सभी मिलकर अपने-अपने तरीके से नागिन डांस करने में मगन हैं.
इस बीच कुछ लोग इस डांस का तालियां बजाकर लुत्फ़ उठा रहे हैं, तो कुछ फर्श पर लेट-लेट कर नागिन डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इंटरनेट पर वायरल हो रहा इनका मस्ती भरा वीडियो किसी के भी चेहरे पर मुस्कान ला सकता है. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है मानो ये रिटायरमेंट के बाद की फुल ऑन मस्ती पार्टी है.
एक बना नागिन तो दूसरे ने पकड़ ली बीन
इंटरनेट पर बुजुर्गों का ये नागिन डांस वीडियो 'गिद्दा कंपनी' नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है. सोशल मीडिया पर हर कोई इस मस्ती भरे इस वीडियो को इंजॉय कर रहा है. वीडियो पर इंटरनेट यूजर्स के फनी और जबरदस्त कमेंट देखने को मिल रहे हैं. एक ने कमेंट बॉक्स पर लिखा, 'एक बीन पकड़ ली तो एक नागिन बन गए.' एक ने लिखा, 'अरे वाह रिटायरमेंट पार्टी चल रही है.' तो दूसरे ने लिखा, 'हैप्पी फेसेस'. वहीं एक और ने कमेंट करते हुए लिखा, 'यह सब खजाने की हिफाज़त करने वाले पुराने सांप हैं.'
* ""इनके प्यार के सामने न 'घुटना' आड़े आया न उम्र, VIDEO देख आप भी कहेंगे प्यार हो तो ऐसा
* 'आलिया भट्ट की मदद से दिल्ली पुलिस ने लोगों को किया सचेत, कभी न शेयर करें अपना OTP
* "ट्रेन की स्पीड में दौड़ाया ठेला, रियल लाइफ में इस खतरनाक स्टंट के पीछे की वजह जान हैरान रह जाएंगे आप
देखें वीडियो- जैकलीन फर्नांडीज ब्लू ड्रेस में आईं नज़र, नए लुक में लगी बला की खूबसूरत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं