Man pets a frightened baby cobra barehanded: बहुत से लोग घर पर जानवरों को पालना पसंद करते हैं. अक्सर घर में लोग कुत्ते, बिल्ली, खरगोश या गायों को पालते हैं, लेकिन क्या आपने कभी किसी शख्स को कोबरा को पालते हुए या प्यार से दुलारते हुए देखा है. वायरल हो रहे एक वीडियो में एक शख्स नंगे हाथों से कोबरा के बच्चे को सहलाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो पर ऑनलाइन मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं, कई लोग उसके साहस की प्रशंसा कर रहे हैं, जबकि अन्य लोग चिंता जाहिर कर रहे हैं.
गजब: इंडियन पत्नी ने कोरियन हस्बैंड का किया हिंदी स्किल टेस्ट, वीडियो देख लोगों का हंस-हंसकर हुआ बुरा हाल
"वर्ल्ड ऑफ स्नेक्स" अकाउंट द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में बेहद हैरान करने वाला नजारा देखा जा सकता है. इसमें एक आदमी अपने नंगे हाथों से एक बच्चे कोबरा को धीरे से सहला रहा है. कोबरा जो खुद भी थोड़ा घबराया हुआ है, छटपटाता है जबकि आदमी उसे नाजुक ढंग से पकड़ता है. अपने छोटे आकार के बावजूद, कोबरा का सतर्क व्यवहार उसके खतरनाक स्वभाव को दिखाता है. कोबरा बार-बार अपने फन को उठा कर खड़ा हो जाता है, लेकिन शख्स बड़ी ही चतुराई के साथ उससे बच जाता है.
यहां देखें वीडियो
कुछ ही दिनों में इस वायरल क्लिप को 1.4 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया और इस पर अब तक कई कमेंट्स आ चुके हैं. यूजर्स ने वीडियो पर मिली जुली प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा, "अविश्वसनीय! मनुष्य और सांप के बीच विश्वास का ऐसा दुर्लभ क्षण.” एक अन्य ने लिखा, “यह बहुत सुंदर है, लेकिन मैं इसे आज़माने की हिम्मत नहीं करूंगा.”
गजब: VIDEO:महीने भर से बच्चे की नाक में बैठकर खून चूस रहा था जोंक, होने लगी ब्लीडिंग तो खुला राज
तीसरे यूजर ने लिखा, बहुत प्यारा है लेकिन जानलेवा हो सकता है. वहीं एक अन्य ने लिखा, यह वास्तव में बहुत खतरनाक है, शिशुओं को यह पता नहीं होता कि काटते समय कितना विष इस्तेमाल होता है, इसलिए एक बार का काटना विष से भरा हो सकता है और एक वयस्क के काटने से अधिक खतरनाक हो सकता है.
ये भी देखें:-जंगल में नाच रहे मोर पर नागिन ने मारा झपट्टा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं