Leech Found From Nose: पेरेंटिंग कोई आसान काम नहीं है, क्योंकि बच्चे इतने अबोध होते हैं कि अपना भला-बुरा नहीं समझ पाते हैं. खेल-कूद और मौज-मस्ती के दौरान कई बार खुद को ही चोट पहुंचा लेते हैं. 4 से 5 साल तक तो ध्यान रखना ही होता है, लेकिन उसके बाद भी आप पूरी तरह से बेफिक्र नहीं हो सकते हैं. माता-पिता के लिए अगर कुछ सबसे बुरा अनुभव होता है, तो बच्चों को दर्द में देखना और ज्यादातर होता भी कुछ ऐसा ही है. अपनी ही धुन में मस्त रहने वाले बच्चे कभी गिर कर चोट लगा लेते हैं, तो कभी किसी और मुसीबत को गले लगा कर आ जाते हैं. इंटरनेट पर इन दिनों एक छोटे से बच्चे का एक ही एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसने खुद को ऐसी मुसीबत में डाल लिया कि देखने वाले भी हैरान रह गए.
गजब: ट्रक के इंजन में छिपकर UP से बिहार पहुंचा विशाल अजगर, बोनट खुलते ही निकल गईं चीखें
एक महीने से नाक में बैठा था लीच (leech entered nose of a boy)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक छोटे बच्चे का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसके नाक में करीब एक महीने से लीच घुसा बैठा था. वायरल वीडियो किसी हॉस्पिटल का है, जहां बच्चे को डॉक्टरी इलाज के लिए ले जाया गया है. वीडियो में हेल्थ एक्सपर्ट को इंस्ट्रूमेंट्स की मदद से बच्चे के नाक से कील को खींचते हुए देखा जा सकता है. एक इंस्ट्रूमेंट की मदद से डॉक्टर पहले लीच को अपनी गिरफ्त में लेते हैं और फिर धीरे-धीरे उसे बाहर निकालते हैं. यह हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.
यहां देखें वीडियो
'ओह माय गॉड' (Joke entered nose of boy)
बच्चे के नाक से लीच निकालने का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अब तक करीब 77.2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और करीब 84.6 हजार लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वहीं अन्य 24.7 हजार यूजर्स के साथ शेयर किया है. वीडियो को देखने के बाद लोग काफी हैरान हो रहे हैं और इसी तरह की प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में देखने को मिल रही है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक हैरान यूजर ने लिखा, "ओह माय गॉड."
ये भी देखें:-जंगल में नाच रहे मोर पर नागिन ने मारा झपट्टा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं