विज्ञापन

घर बना 'नागलोक', फर्श के नीचे निकले 25 कोबरा और सांप, अंडों से निकलकर अचानक रेंगने लगे

25 baby cobra viral news: हाल ही में एक घर से कोबरा सांप का पूरा कुनबा मिला. पहले घर में कोबरा के छोटे-छोटे दर्जनों बच्चे निकले और फिर एक बड़ी नागिन नजर आई.

घर बना 'नागलोक', फर्श के नीचे निकले 25 कोबरा और सांप, अंडों से निकलकर अचानक रेंगने लगे

25 baby cobra family found in house: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएं. सिवनी के सांई नगर इलाके में एक घर उस वक्त चर्चा में आ गया जब वहां एक नहीं, दो नहीं, पूरे 25 बेबी कोबरा और एक बड़ी नागिन निकली. यही नहीं, जब स्नैक कैचर ने फर्श खोदकर देखा, तो वहां नागिन के अंडों का भी ढेर मिला.

Latest and Breaking News on NDTV

घर बना कोबरा सांपों का अड्डा (furs se nagin ke ande)

यह खौफनाक लेकिन हैरान कर देने वाला मामला नंदू डहरिया नामक व्यक्ति के घर का है. पहले घर के कोनों से छोटे-छोटे सांप निकलते दिखे. परिवार वालों को जैसे ही अंदेशा हुआ कि ये जहरीले कोबरा के बच्चे हैं, उन्होंने तुरंत स्नैक कैचर प्रवीण तिवारी को बुलाया. प्रवीण जैसे ही मौके पर पहुंचे, उन्होंने बिना देर किए 25 बेबी कोबरा और एक एडल्ट नागिन को सुरक्षित तरीके से पकड़ा. मगर कहानी यहीं खत्म नहीं हुई, जब उन्होंने उस हिस्से के कच्चे फर्श को खोदा, जहां से ये सांप निकल रहे थे, वहां नागिन के दर्जनों अंडे भी पाए गए, जिनमें से कुछ में से तो बच्चे बाहर निकल ही चुके थे.

Latest and Breaking News on NDTV

नजारा देख स्नेक कैचर भी रह गया सन्न (snake eggs in house)

इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो भी परिवार ने रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोगों को सबसे ज्यादा हैरानी इस बात की है कि इतने सारे जहरीले सांप घर में होने के बावजूद किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. प्रवीण तिवारी ने अपनी सूझबूझ और अनुभव से सभी सांपों और अंडों का सफल रेस्क्यू किया और उन्हें जंगल में छोड़ने के लिए अपने साथ ले गए. यह मामला न सिर्फ चौंकाने वाला है, बल्कि यह भी बताता है कि मानव बस्तियों में सांपों की घुसपैठ किस तरह से खतरनाक हो सकती है. साथ ही, सर्पमित्रों की तत्परता और समझदारी ने इस बार एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया.

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com