विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2017

ऐसा क्या हुआ कि ये शख्स इस खतरनाक अजगर के बगल में ही लेट गया

इस अजगर को बहुत ही खतरनाक माना जाता है. इसे देखते ही जीव-जंतु रास्ता बदल देते हैं.

ऐसा क्या हुआ कि ये शख्स इस खतरनाक अजगर के बगल में ही लेट गया
नई दिल्ली: आस्ट्रेलिया में पिलबरा रिक ऑलिव अजगर को बहुत ही खतरनाक माना जाता है. इसे देखते ही जीव-जंतु रास्ता बदल देते हैं. लेकिन ऐसा क्या हुआ कि ये शख्स ठीक इसके बगल में सड़क पर लेटा हुआ है. इस शख्स का नाम मैथ्यू बैगर है और इस फोटो को ट्रैसी हैमबर्जर नाम की महिला ने फेसबुक पर शेयर किया है. ट्रैसी ने लिखा है ' मैथ्यू बैगर तुम एक दिग्गज हो'.

आपको बता दें कि मैथ्यू बैगर इस अजगर को बचाना चाहते थे. सड़क पार करते समय कहीं ऐसा न हो कि कोई वाहन उसको कुचलते हुए निकल जाए इसलिए जब तक अजगर सड़क पार कर निकल नहीं गया वह लेटे रहे. इस पूरे मामले का जिक्र करते हुए ट्रैसी ने जानकारी दी है कि पिलबरा क्षेत्र में इस अजगर को लेकर बड़ी मान्यता है. इस पायथन को इस समय संरक्षित किया जा रहा है. वहीं पायथन के बारे में एक पुरानी कहानी है कि इसकी वजह से ही आस्ट्रेलिया में झरनों का निर्माण हुआ है.   

मैथ्यू बैगर की इस कोशिश की हर ओर तारीफ हो रही है. सभी का कहना है कि पूरी दुनिया में लोग अगर जागरुक हो जाएं तो पर्यावरण और विलुप्त हो रहे प्राणियों को बचाया जा सकता है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com