विज्ञापन

ये सब क्या देखना पड़ रहा है...वनमानुष ने इंसान को नहलाया, बाथरूम से वीडियो वायरल

वनमानुष एक इंसान को कैसे नहला सकता है? अगर आप ऐसा सोच रहे हैं, तो यह वीडियो आपको भ्रम दूर कर सकता है.

ये सब क्या देखना पड़ रहा है...वनमानुष ने इंसान को नहलाया, बाथरूम से वीडियो वायरल

वनमानुष (ओरंगुटान) जो कि चिंपांजी की प्रजाति का एक जानवर है और इंसानों की तरह काम करता है. कई फिल्मों में ओरंगुटान को एक्ट करते भी देखा गया है. जानवरों में सबसे समझदार जानवर ओरंगुटान और चिंपांजी को ही माना जाता है. इनकी हकरतें बिल्कुल इंसानों वाली है. या कह सकते हैं कि आदिमानव और ओरंगुटान में कोई फर्क नहीं है. इंसान ने आदिमानव से मनुष्य तक का सफर तय किया है. इस वीडियो को देखने के बाद पता चलता है कि ओरंगुटान भी अब मानव बनने की राह पर है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में मानव और ओरंगुटान का ऐसा ही मिलन देखने को मिल रहा है, जो किसी का भी दिल जीत सकता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोगों के इस पर तरह-तरह के रिएक्शन भी आ रहे हैं.

वनमानुष और इंसान के बीच प्यार (Orangutan and Human Viral Video)

वीडियो में ओरंगुटान अपने मनुष्य साथी को नहला रहा है. ओरंगुटान अपने मानव दोस्त के पैर पर साबुन लगा रहा है. ओरंगुटान और मनुष्य के बीच यह रिश्ता जानवरों और इंसान के प्रति प्यार को बढ़ा रहा है. इस वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि इस ओरंगुटान का नाम हबुबा है, जो अपने दोस्त को नहलाने की जिद करती है. कैप्शन में बताया गया है कि ओरंगुटान हबुबा फीमेल है और जानवरों में यह सबसे समझदार प्रजाति है. हबुबा को फेम पार्क से लाया गया है, जहां इसका अच्छे से रखरखाव किया जा रहा है. इंसान और जानवर के बीच प्यार वाले इस वीडियो पर लोग क्या कमेंट्स कर रहे हैं, आइए पढ़ते हैं.

यहां देखें वीडियो

इंसान-जानवर की बॉन्डिंग (Orangutan and Human Video)

सबसे पहले आपको बता दें कि, इस वीडियो का कमेंट बॉक्स रेड हार्ट इमोजी से भर गया है. एक यूजर ने लिखा है कि, 'आज से पहले मैंने ऐसा नजारा कभी नहीं देखा है'. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'हबुबा अपने काम को अच्छे से कर रही है, क्या आपको टिकलिंग नहीं हुई? तीसरा यूजर लिखता है, 'वाओ, कितना खूबसूरत नजारा है, मेरा तो दिन बन गया'. इस वीडियो पर लोग ऐसे ही प्यार लुटा रहे हैं और जानवर-इंसान के बीच इस बॉन्डिंग को देख खुश हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com