विज्ञापन

चॉकलेट के साथ अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट, देख लोग बोले- बस उल्टी आने की देर है

वायरल हो रहे इस वीडियो में चॉकलेट को चिकन टिक्का के साथ पेश किया गया है. इस कॉम्बिनेशन को देखकर जहां कुछ लोग हक्के-बक्के रह गए हैं. वहीं कुछ लोगों का गुस्सा सातवे आसमान पर हैं.

चॉकलेट के साथ अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट, देख लोग बोले- बस उल्टी आने की देर है
चिकन टिक्का वाली चॉकलेट देख फिरा लोगों का सिर, बोले- मेरे सब्र की परीक्षा मत लो

Viral Chicken Tikka Chocolate Recipe: बदलते दौर में खाने के शौकीनों के लिए तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट्स किए जा रहे हैं. ये एक्सपेरिमेंट्स जहां कई बार मुंह में पानी ले आते हैं, तो वहीं कई बार इन्हें देखने भर से ही पूरे दिमाग का दही हो जाता है. हाल ही में एक ऐसे ही खाने के एक्सपेरिमेंट से जुड़े अजीबोगरीब वीडियो ने लोगों को हिला कर रख दिया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में चॉकलेट को चिकन टिक्का के साथ पेश किया गया है. इस कॉम्बिनेशन को देखकर जहां कुछ लोग हक्के-बक्के रह गए हैं. वहीं कुछ लोगों का गुस्सा सातवे आसमान पर हैं.

गजब:- दूध, शहद से लेकर कुकिंग ऑयल और बटर तक कई चीजें हो सकती हैं मिलावटी, वीडियो देख आप खुद कर सकते हैं जांच

चॉकलेट के साथ अनोखा एक्सपेरिमेंट (chocolate with chicken tikka weird food)

इंस्टाग्राम पर वायरल इस चिकन टिक्का चॉकलेट के वीडियो को देखकर लोगों का रिएक्शन देखते ही बन रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, लोकप्रिय भारतीय व्यंजन चिकन टिक्का को चॉकलेट के साथ मिलाकर एक अजीबोगरीब फ्यूजन मिठाई बनाते दिखाया गया है. वीडियो की शुरुआत में आप देखेंगे कि, सबसे पहले सफेद चॉकलेट को मोल्ड पर डाला जाता है और फिर इसके चिकन टिक्का को अंदर भर दिया जाता है. अब इसे कुछ घंटों के लिए फ्रीज कर दिया दाता है. वीडियो के आखिर में ये फ्यूजन स्वीट देखने को मिलती है.

गजब:- फूड डिलीवरी कंपनी के एड का अनोखा तरीका, टीम के कंधों पर बिलबोर्ड लादकर गली-गली छोड़ा

यहां देखें वीडियो

गजब:- बोलो जुबां केसरी...पान मसाले की विमल शिकंजी देख टूटा फूड लवर्स का दिल, स्ट्रीट वेंडर को सुनाई खरी खोटी

वायरल हुआ अजीबोगरीब कॉम्बिनेशन (Man combines chicken tikka with chocolate)

मीठे और नमकीन का ऐसा मिश्रण शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा. इस वीडियो को दुबई का स्कोकोलेड चिकन टिक्का मसाला कैप्शन के साथ पेश किया गया है, जो इन दिनों दुनियाभर के लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, पा जी मुझे अब जर्मनी जाना है. मुझे टिक्का दुबई चॉकलेट खाने की बहुत तलब हो रही है. दूसरे यूजर ने लिखा, क्यों? इस वीडियो पर अब तक 3000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. तीसरे यूजर ने लिखा, वेरी इरिटेटिंग.

ये भी देखें:- सोते समय निगल लिया नकली दांतों का सेट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com