विज्ञापन

फूड डिलीवरी कंपनी के एड का अनोखा तरीका, टीम के कंधों पर बिलबोर्ड लादकर गली-गली छोड़ा, लोगे बोले- So Sad

इन दिनों एक फूड डिलवीरी कंपनी ह्यमून एड के जरिए अपनी कंपनी का प्रचार कर रही है. सोशल मीडिया पर वायरल इन तस्वीरों को देखकर लोगों का दिल टूट गया है.

फूड डिलीवरी कंपनी के एड का अनोखा तरीका, टीम के कंधों पर बिलबोर्ड लादकर गली-गली छोड़ा, लोगे बोले- So Sad
फूड डिलीवरी कंपनी के एड का अनोखा तरीका देख लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट

Walking advertisement for delivery app: प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग सॉलिड हो तो वो लोगों के बीच जल्दी पॉपुलर हो जाता है. लोगों का प्रोडक्ट्स के प्रति ट्रस्ट भी जल्दी बढ़ता है. अब बेंगलुरु से प्रोडक्ट की मार्केटिंग का ऐसा ही एक नजारा सामने आया है. यहां एक फूड डिलीवरी कंपनी ने अपने एप की इतने शानदार तरीके से मार्केटिंग की है कि लोगों का ध्यान ना चाहकर भी इस पर जाएगा. दरअसल, इस कंपनी ने अपने फूड डिलीवरी एप के प्रमोशन के लिए हॉर्डिंग्स लटकाने की वजह इंसानों पर ही बोर्ड लटकाकर उन्हें गली-गली भेज दिया. इस फूड डिलीवरी ने अपनी मार्केटिंग टीम के मेंबर पर बोर्ड टांग दिए, जिसके तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और लोग मार्मिक कमेंट्स कर रहे हैं.

गजब:- अजीबो-गरीब फरमाइश के साथ दूल्हे के लिए छपी मैट्रिमोनियल एड, 20 एकड़ के फार्म हाउस ने इंटरनेट पर छेड़ी बहस

यहां देखें पोस्ट

गजब:- लड़के ने शादी के लिए छपवाया ऐसा विज्ञापन, ऐड देख लड़की वालों को लगा 440 वॉट का झटका, बना डाली 16 पन्नों की PPT

फूड एप के लिए ह्यूमन एड  (Walking Advertisement For Food App)

तस्वीरों में देखेंगे कि तीन शख्स 10 मिनट में फूड डिलीवरी करने का दावा कर रहे एप का प्रमोशन कर रहे हैं. मार्केटिंग के इस शानदार तरीके की वायरल तस्वीरों को एक रोशन नाम के शख्स ने एक्स हैंडल पर शेयर किया है. इसे Human Ads नाम दिया है. अपने पोस्ट के कैप्शन में इस शख्स ने लिखा है, आपको फंडिंग के लिए कितना चाहिए? स्टार्टअप: 5 मिलियन डॉलर. कस्टमर को लुभाने का क्या प्लान है?, स्टार्टअप: ह्यूमन एड. मुझसे पैसा ले लो'. बता दें, ह्यूमन बिलबोर्ड्स बहुत ही कॉमन हैं और 19वीं शताब्दी से इसका चलन है और समय के साथ-साथ इसमें विस्तार होता रहा है.

गजब:- गंजी चुड़ैल के चंगुल में फंसी 3 इंफ्लुएंसर्स, चुड़ैल की मांग सुनकर फिरा लोगों का माथा, अब धड़ल्ले से वायरल हो रहा VIDEO

लोगों के कमेंट्स (Human Ads in Bangalore)

अब इस मार्केटिंग आइडिया पर लोगों के क्या रिएक्शन आइए पढ़ते हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'हो सकता है, यह मैं हूं, ह्यूमन एड ने उदास कर दिया है, यह लोग अपने कंधों पर बोर्ड टांगकर कब तक और कितना चलेंगे कुछ नहीं पता'. एक और यूजर लिखता है, 'मैं नहीं जानता कि लोग इसे कैसे देखते हैं, लेकिन यह एक दिल दुखाने वाली बात है'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'भारत में मजदूरों के साथ शुरू से ही शोषण हुआ है'. एक ने लिखा है, 'इस चीज ने मुझे उन लोगों की याद दिला जो बारात में भारी-भारी लाइट्स अपने कंधों पर लादकर चलते हैं'. अब लोग ऐसे ही कमेंट्स इस पोस्ट कर रहे हैं.

ये भी देखें:- पान मसाले की विमल शिकंजी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com