विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2021

गाड़ी में इस तरह शराब छिपाकर ले जा रहा था शख्स, देखकर पुलिस के भी उड़े होश, IAS बोला- 'वाह! इतना दिमाग...' - देखें Video

शख्स ने जुगाड़ कर गाड़ी में ऐसी जगह शराब की बोतलें छुपाई, जिसको देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए. उसने लोडिंग गाड़ी के नीचे शराब की बोतलों (Man Made Secret Drawer In Truck To Hide Liquor) को छिपाया था.

गाड़ी में इस तरह शराब छिपाकर ले जा रहा था शख्स, देखकर पुलिस के भी उड़े होश, IAS बोला- 'वाह! इतना दिमाग...' - देखें Video
गाड़ी में इस तरह शराब छिपाकर ले जा रहा था शख्स, देखकर पुलिस के भी उड़े होश - देखें Video

भारत में गुजरात ड्राय स्टेट है, यानी यहां शराब पीना, खरीदना और बेचने की सख्स मनाही है. लेकिन एक शख्स ने जुगाड़ कर गाड़ी में ऐसी जगह शराब की बोतलें छुपाई, जिसको देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए. उसने लोडिंग गाड़ी के नीचे शराब की बोतलों (Man Made Secret Drawer In Truck To Hide Liquor) को छिपाया था. पुलिस ने जैसे ही नंबर प्लेट को हटाकर नीचे के हिस्से को बाहर निकाला, तो उसमें से कई शराब की बोतलें निकालीं. इस वीडियो को आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण (IAS Officer Awanish Sharan) ने शेयर किया है. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस अधिकारी लोडिंग ऑटो के पीछे की नंबर प्लेट हटाते हैं. फिर गाड़ी के नीचे के हिस्से को बाहर खींचते हैं. जैसे ही वो बाहर निकालते हैं, तो खाली हिस्से में शराब की कई बोतलें पड़ी हुई थीं. शराब की इतनी पेटियों को देख पुलिस के होश उड़ गए. गाड़ी की नंबर प्लेट देखें तो उसके अनुसार गाड़ी गुजरात की है.

आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'वाह! इतनी एनर्जी, अक़्ल और मेहनत सही काम में लगाया होता.'

देखें Video:

इस वीडियो को अवनीष शरण ने 19 मार्च को शेयर किया था, जिसके अब तक 46 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 3 हजार से ज्यादा लाइक्स और 500 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. इस वीडियो को बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने भी शेयर किया है. उन्होंने चालक को चालाक बताया. कमेंट सेक्शन में लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com