विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2025

किंग कोबरा के सिर को चूमता दिखा शख्स, Video देख घूमा लोगों का दिमाग, बोले- उसने Kiss कर लिया तो भारी पड़ेगा

जहां कुछ दर्शक उसे डेयरडेविल कह रहे हैं, वहीं अन्य लोग इस स्टंट को लापरवाही और क्रूरता बता रहे हैं.

किंग कोबरा के सिर को चूमता दिखा शख्स, Video देख घूमा लोगों का दिमाग, बोले- उसने Kiss कर लिया तो भारी पड़ेगा
किंग कोबरा को Kiss करता दिखा शख्स, वायरल Video पर मचा हंगामा

हर दिन सोशल मीडिया पर कुछ नया आता है जो लोगों को चौंका देता है या हैरान कर देता है. हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो ने हलचल मचा दी, जिसमें एक युवक जानलेवा सांपों, जी हां, यहां तक ​​कि किंग कोबरा को भी सिर पर चूमता हुआ दिखाई दे रहा है. जहां कुछ दर्शक उसे डेयरडेविल कह रहे हैं, वहीं अन्य लोग इस स्टंट को लापरवाही और क्रूरता बता रहे हैं.

वायरल वीडियो में क्या है?

वीडियो में दिखाया गया है कि युवक किंग कोबरा सहित बेहद जहरीले सांपों को पकड़कर बिना किसी डर के उनके सिर पर चूम रहा है. सांप छूटने की कोशिश करते हैं और यहां तक ​​कि हमला करने के लिए तैयार भी दिखते हैं, लेकिन वह शांति से उन्हें रोकता है और चूमता है. इस जोखिम भरे काम ने लाखों लोगों का ध्यान खींचा है और लोगों की प्रतिक्रियाएं तारीफें और चिंता के बीच बंटी हुई हैं.

एक यूजर ने लिखा, "इंडियाना जोन्स की फिल्म की तरह लग रहा है, असल जिंदगी में ऐसा जोखिम क्यों उठाया जाए?" दूसरे ने लिखा, "यह क्रूरता है. सांप स्पष्ट रूप से तनाव में है और उसे इस तरह परेशान करना गलत है."

देखें Video:

पहले भी वायरल हुए ऐसे वीडियोज

वीडियो को देख ऐसा लग रहा है कि ये शख्स सांपों को पकड़ने वाला यानी स्नेक कैचर है. कुछ लोगों का अनुमान है कि वह निक बिशप या माइक होल्स्टन उर्फ ​​द रियल टार्ज़न हो सकता है, जो दोनों ही सांपों को पकड़ने वाले वायरल वीडियो के लिए जाने जाते हैं. बिशप ने 2023 में 12-फुट के किंग कोबरा को चूमते हुए एक क्लिप पोस्ट की थी, जिसे 43 लाख बार देखा गया. होल्स्टन का 2024 में इसी तरह का स्टंट 19 लाख से ज़्यादा बार देखा गया और वायरल हो गया.

बता दें ति किंग कोबरा दुनिया के सबसे ज़हरीले सांपों में से एक है. इसके ज़हर में शक्तिशाली न्यूरोटॉक्सिन होते हैं, जो एक बार में 20 लोगों या एक हाथी को मार सकते हैं. यह 12-18 फ़ीट तक लंबा हो सकता है और इसके काटने से रेस्पिरेटरी फेलियर या हृदय गति रुक ​​सकती है.

ये भी पढ़ें: प्रयागराज से दिल्ली जाने वाली ट्रेन के AC कोच की बर्थ पर मिला सांप, यात्री ने Video बनाकर पूछा- इसका जिम्मेदार कौन है?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com