विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2025

कढ़ाई के बीच में आटे से बनाया बॉर्डर, एक तरफ पकाई सब्जी, दूसरी तरफ सेंकी रोटी, यूजर्स बोले- भाई गरीबी में PhD कर रहा है!

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @mr_umesh0018 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 11 करोड़ बार देखा जा चुका है और 20 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.

कढ़ाई के बीच में आटे से बनाया बॉर्डर, एक तरफ पकाई सब्जी, दूसरी तरफ सेंकी रोटी, यूजर्स बोले- भाई गरीबी में PhD कर रहा है!
जुगाड़ देख यूजर्स बोले- भाई गरीबी में PhD कर रहा है!

सोशल मीडिया पर आए दिन जुगाड़ के वीडियो खूब वायरल होते रहते हैं, क्योंकि भारतीय भले कितनी भी चीज़ में पीछे हों लेकिन जुगाड़ के मामले में वो कभी पीछे नहीं हो सकते हैं. भारतीय लोगों के लिए हर मुश्किल का समाधान है जुगाड़. हमारे देश के लोग जुगाड़ करके किसी भी नामुमकिन काम को मुमकिन बना लेते हैं. या फिर किसी काम में अगर ज्यादा पैसे या ज्यादा समय लग रहा है, तो भी लोग जुगाड़ करके अपने काम को आसान बना लेते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर जुगाड़ वाले वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कई बार तो ऐसे वीडियो भी देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखकर आप सोचने लग जाएंगे कि आखिर ये हुआ कैसा और लोगों के दिमाग में ऐसे आइडिया कहां से आते हैं? ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने एक ही कढ़ाई में एकसाथ सब्जी और रोटी बनाने का जुगाड़ कर लिया.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स ने गैस पर एक कढ़ाई चढ़ा रखी है. जिसमें उसने आटे को गूथ कर कढ़ाई के बीचोबीच मोटी सी लाइन बनाकर बॉर्डर बना दिया है. और कढ़ाई के एक तरफ वो ग्रेवी वाली सब्जी पका रहा है और दूसरी तरफ रोटी सेंक रहा है. शख्स का ये जुगाड़ वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग इस जुगाड़ को देख हैरान हो रहे हैं और सबका यही कहना है कि ऐसे आइडिया लोगों के दिमाग में आते कहां से हैं? 

देखें Video:

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @mr_umesh0018 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 11 करोड़ बार देखा जा चुका है और 20 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वीडियो पर लोग ढेरों मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एख यूजर ने लिखा- भाई गरीबी में PhD कर रहा है. दूसरे ने लिखा- मल्टीटास्किंग. तीसरे यूजर ने लिखा- अबतक की बेस्ट तकनीक. चौथे यूजर ने लिखा- गैस की बचत. 

ये भी पढ़ें: IAS ऑफिसर ने अंग्रेजी लिखने में कर दी भारी मिस्टेक, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल, लोग बोले- देश का क्या होगा

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com