विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2023

शख्स ने हथेली पर गुदवा लिया ऐसा टैटू, देख पब्लिक के उड़े होश

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक शख्स चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसने अपनी हथेली पर एक ऐसा टैटू बनवाया है, जिसे देखकर लोग तरह-तरह के रिएक्शन देने को मजबूर हो गए हैं.

शख्स ने हथेली पर गुदवा लिया ऐसा टैटू, देख पब्लिक के उड़े होश
शख्स ने हाथ पर गुदवाया अजीबोगरीब टैटू.

टैटू के दीवाने अपने शरीर के अलग-अलग हिस्सों में अजब-गजब टैटू गुदवाते रहते हैं. कोई अपनी बाह पर तो कोई कमर पर या फिर कंधे पर टैटू बनवाता है. कोई अपने चाहने वाले का नाम लिखवाता है, तो कोई अपना लकी नंबर या लकी क्रिएचर बनवाता है, लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि कोई इंसान अपनी हथेली पर ‘टू डू लिस्ट' लिखवा सकता है. जी, हां इंग्लैंड में एक शख्स ने अपनी हथेली पर ऐसा ही एक टैटू गुदवाया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

मजेदार टैटू का वीडियो हो रहा वायरल

न्यूयार्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, रॉबर्ट नाम के एक शख्स ने हाल ही में लंदन, इंग्लैंड में ऑरा नाइन्टी फोर (Aura Ninety) नाम के एक टैटू स्टूडियो से एक खास टैटू गुदवाया. यहां कलाकार ल्यूक एशले (artist Luke Ashley) ने उसके हाथ की हथेली पर एक टू-डू सूची बनाई. ल्यूक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस दौरान का वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, टू डू लिस्ट फॉर रॉबर्ट, प्रैक्टिकल पाम टैटू.. कान्ट वेट टू सी दिस इन एक्शन.

यहां देखें वीडियो

A post shared by Luke.A.Ashley (@lukeaashley)

लोग कर रहे मजेदार कमेंट

शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो पर करीब साढ़े 5 लाख लाइक्स आ चुके हैं. वीडियो पर यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, कहानी में ट्विस्ट. वह बाएं हाथ का है और उसे अभी एहसास हुआ कि, वह इस पर नहीं लिख सकता. वहीं दूसरे ने लिखा, लोग अपने शरीर पर मूर्खतापूर्ण डिज़ाइन क्यों बनवाते हैं? जबकि तीसरे ने लिखा, मुझे कॉमेडी टैटू पसंद हैं. वे बहुत अधिक व्यक्तित्व दिखाते हैं. मुझे चंचल टैटू भी पसंद हैं. 

ये भी देखें-आमिर खान के भाई फैसल खान रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म देखने पहुंचे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Person Got The To Do List Tattooed, Tatto Video, टैटू वीडियो, Weird But True, Lifestyle, London, Viral Videos, Funny, Tattoos, Viral Trends, Aura Ninety, Artist Luke Ashley, टैटू, टैटू आर्टिस्ट, Tattoo Art, Tattoo Artist, Tattoo Care, Tattoo Designs, Trending Video, Amazing Video, Shocking Video, ट्रेंडिंग वीडियो, Luke Ashley Tattoo
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com