![बेखौफ होकर दर्जनों कोबरा के बच्चों को नहला रहा था शख्स, गुस्से में फन से वार कर रहे थे सांप, देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे बेखौफ होकर दर्जनों कोबरा के बच्चों को नहला रहा था शख्स, गुस्से में फन से वार कर रहे थे सांप, देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे](https://c.ndtvimg.com/2023-10/kr2dkeeg_herd-of-baby-cobras_625x300_05_October_23.jpg?downsize=773:435)
सोशल मीडिया पर खतरनाक सांपों और किंग कोबरा (King Cobra) के वीडियो की भरमार है, अक्सर किंग कोबरा के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. कभी कोबरा टॉयलेट सीट के अंदर छिपा बैठा होता है तो कभी कोई सांप शॉवर पर लटका मिलता है और कभी स्कूटी के अंदर छिपा बैठा मिलता है. ऐसे वीडियो देख लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. कई बार तो किंग कोबरा (King Cobra) के हमले के भी खतरनाक वीडियो देखने को मिल जाते हैं. लेकिन अब जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं, इसमें किंग कोबरा जो कर रहा है, वो देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
जिस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है, उसमें एक साहसी शख्स को कोबरा के दर्जनों बच्चों को नहलाते हुए दिखाया गया है. सांपों के झुंड के बीच विकराल किंग कोबरा है, जो अपने घातक जहर के लिए प्रसिद्ध है. इस दिल दहला देने वाली फुटेज को Chandler's Wild Life द्वारा यूट्यूब पर शेयर किया गया था, एक शख्स जो अपनी पहचान "जानवर और सरीसृप आदी" के रूप में बता रहा था. जो सरीसृप जीवन के प्रति आत्मीयता के एक साहसी प्रदर्शन के रूप में शुरू हुआ था वह अब एक वायरल सेंसेशन बन चुका है. वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे ये शख्स बिना डर दर्जनों सांपों को नहला रहा है और उनके साथ बातचीत कर रहा है.
देखें Video:
इस वीडियो को आश्चर्यजनक रूप से 215,000 बार देखा जा चुका है और अभी भी ये संख्या बढ़ती ही जा रही है. वीडियो पर ढेरों रिएक्शन आ रहे हैं. एक दर्शक ने वीडियो देखने से उत्पन्न होने वाले आंतरिक भय को संक्षेप में व्यक्त करते हुए लिखा, "यह बहुत डरावना है, दोस्त," दूसरे ने लिखा, "यार, मैं तुम्हें व्यक्तिगत रूप से नहीं जानता, लेकिन मुझे तुम्हारी चिंता है, तुम जो करते हो मैं उसकी सराहना करता हूं. सुरक्षित रहो." ये शब्द उस वास्तविक चिंता को दर्शाते हैं जो कई लोग मनुष्य की सुरक्षा और भलाई के लिए महसूस करते हैं.
जहां तक वीडियो के प्रभाव की बात है, इसने एक अमिट छाप छोड़ी है. एक यूजर ने लिखा, "हे भगवान, यह देखना अविश्वसनीय रूप से डरावना है," एक अन्य दर्शक ने अनगिनत अन्य लोगों की भावनाओं को प्रतिबिंबित करते हुए स्वीकार किया, जो घबराहट से कांपते हुए भी स्क्रीन से अपनी आंखें नहीं हटा पा रहे थे. यह मनोरंजक फुटेज, एक ही समय में भयावह और मंत्रमुग्ध कर देने वाला था, एक सनसनी बन गया है, जो उन लोगों के बीच गूंज रहा है जो सांपों के प्रति गहरा आकर्षण रखते हैं और जो इन रेंगने वाले प्राणियों से सुरक्षित दूरी बनाए रखना पसंद करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं