विज्ञापन
This Article is From May 23, 2016

हैदराबाद के नेहरू जैविक उद्यान में ‘शेरनी’ से हाथ मिलाने के लिए बाड़े में घुस गया युवक

हैदराबाद के नेहरू जैविक उद्यान में ‘शेरनी’ से हाथ मिलाने के लिए बाड़े में घुस गया युवक
हैदराबाद: हैदराबाद के नेहरू जैविक उद्यान में ‘शराब के नशे में धुत’ 35 साल का व्यक्ति आज कथित रूप से ‘एक शेरनी से हाथ मिलाने के लिए’ उसके बाड़े में घुस गया लेकिन उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। नेहरू जैविक उद्यान की क्यूरेटर शिवानी डोगरा ने कहा कि राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला मुकेश सुरक्षा कर्मियों की चेतावनी के बावजूद अफ्रीकी शेरों के बाड़े के बैरीकेड को पार कर गया।

शेरनी देखरेख करने वाले कर्मी आर पपैया ने बचाई जान
चिड़ियाघर के अधिकारियों ने कहा, ‘‘शेरनी :राधिका: बाड़े के अंदर थी लेकिन व्यक्ति को बाड़े के देखरेख करने वाले कर्मी आर पपैया ने सुरक्षित बचा लिया।’’ उन्होंने कहा कि शेरनी मुकेश के पास पहुंच गयी थी लेकिन पपैया ने शेरनी को उसके पास से मोड़ दिया।

घुसपैठ का मामला दर्ज किया है मुकेश के खिलाफ
डोगरा ने कहा, ‘‘शुरूआती जांच के बाद पता चला कि मुकेश शराब के नशे में था और शेरनी के पास जाने के लिए बाड़े के अंदर कूद गया था। उसे बहादुरपुरा पुलिस के हवाले कर दिया गया।’’ मुकेश यहां एलएंडटी मेट्रो रेल में मजदूरी करता है।
बहादुरपुरा पुलिस थाने के निरीक्षक हरीश कौशिक ने कहा कि मुकेश के खिलाफ आईपीसी की धारा के तहत घुसपैठ का मामला दर्ज किया गया है।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हैदराबाद, शेरनी, नेहरू जैविक उद्यान, बाड़े में घुसा, Hydrabad, Lioness, Nehru Zoological Park
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com