विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2024

रील बनाने के लिए कुछ भी... सिर पर सिलेंडर, गले में चूल्हा-बर्तन और खाट लटकाकर लड़के ने धरा अजब रूप, कंट्रोल नहीं होगी हंसी

लड़के के कपड़े भी बड़े विचित्र है और उसने सिलेंडर को सिर पर ताज की तरह पहना हुआ है. स्टोव को वो हार्मोनियम की तरह बजा रहा है, जो इस वीडियो को और भी मजेदार बना रहा है.

रील बनाने के लिए कुछ भी... सिर पर सिलेंडर, गले में चूल्हा-बर्तन और खाट लटकाकर लड़के ने धरा अजब रूप, कंट्रोल नहीं होगी हंसी
किचन के सामानों से बना लिया ड्रेस, देख छूटी लोगों की हंसी

आजकल वायरल होने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हैं. कोई पब्लिक प्लेस पर अनोखा डांस शुरू कर देता है तो कोई ऊंची इमारतों से छलांग लगाने को तैयार हो जाता है. लेकिन इन सब से भी एक कदम आगे बढ़कर एक युवक ने कुछ ऐसा किया कि देखने वाले न सिर्फ हैरत में पड़ गए लेकिन उनके पेट में जबरदस्त गुदगुदी भी होने लगी. वायरल हो रहे इस वीडियो में ये लड़का चलता फिरता किचन बना घूम रहा है.

किचन के बर्तनों से बनाई ड्रेस

वीडियो को dialog_superstar_28 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. क्लिप में देखा जा सकता है कि एक युवक अपने सिर पर सिलेंडर लिए खड़ा है. इतना ही नहीं इसने गले में गैस वाला स्टोव लटका रखा है. छाती पर दो बोतल और एक बड़ा सा मग नजर आ रहा है. इसके अलावा गले में एक खटिया बांध रखी है, जिससे किचन में इस्तेमाल होने वाले बर्तन लटक रहे हैं. साथ ही में बाल्टी और डिब्बे भी हैं. लड़के के कपड़े भी बड़े विचित्र है और उसने सिलेंडर को सिर पर ताज की तरह पहना हुआ है. स्टोव को वो हार्मोनियम की तरह बजा रहा है, जो इस वीडियो को और भी मजेदार बना रहा है.

देखें Video:

लोगों ने जमकर लिए मजे

इस फनी वीडियो को कई मिलियन बार देखा जा चुका है और साढ़े 4 लाख से अधिक लाइक्स इस पर आए हैं और लोग कमेंट्स कर इस लड़के के जमकर मजे भी ले रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, उर्फी जावेद का पति मिल गया. दूसरे ने लिखा, भाई कुछ घर में भी रखा करो. तीसरे ने लिखा, आउटफिट ऑफ द ईयर. एक अन्य ने लिखा, घर में कुछ और भी हो तो वो भी लटका ले.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com