विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2025

बाइक में कुत्ते को चेन से बांधकर घसीट रहा था शख्स, रास्ते से जा रही महिला ने देखते ही जो किया, लोग कर रहे तारीफ

वीडियो में घायल कुत्ते का भयानक दृश्य कैद है, जो उबड़-खाबड़ सड़क पर जबरदस्ती घसीटे जाने के कारण खुद को संभालने के लिए संघर्ष कर रहा है.

बाइक में कुत्ते को चेन से बांधकर घसीट रहा था शख्स, रास्ते से जा रही महिला ने देखते ही जो किया, लोग कर रहे तारीफ
बाइक में कुत्ते को चेन से बांधकर घसीट रहा था शख्स

इंस्टाग्राम पर एक परेशान करने वाला वीडियो सामने आया है, जो कथित तौर पर राजस्थान का बताया जा रहा है, जिसमें एक शख्स बाइक चलाते हुए एक कुत्ते को जंजीर से घसीटता हुआ दिखाई दे रहा है. यह फुटेज, जो वायरल हो गई है, जिसकी वजह से लोगों के बीच आक्रोश पैदा कर दिया है, कई लोगों ने उस शख्स के खिलाफ उसकी क्रूरता के लिए सख्त कार्रवाई की मांग की है. वीडियो में घायल कुत्ते का भयानक दृश्य कैद है, जो उबड़-खाबड़ सड़क पर जबरदस्ती घसीटे जाने के कारण खुद को संभालने के लिए संघर्ष कर रहा है. सड़क पर खून के धब्बे देखे जा सकते हैं, जो असहाय जानवर द्वारा सहन की गई पीड़ा का एक दर्दनाक संकेत है.

जैसे ही यह घटना हुई, एक महिला ने तुरंत हस्तक्षेप किया और उस शख्स को रोकने के लिए दौड़ी. उसने उसका सामना किया. फुटेज में, उसे गुस्से में पूछते हुए सुना जा सकता है, "आप पागल हो क्या, आप जानवर हो क्या?" उसने क्रूरता पर हैरानी और गुस्सा ज़ाहिर किया. फिर कैमरा घायल कुत्ते पर ज़ूम करता है, जिसके पंजे घसीटे जाने से खून से लथपथ दिखते हैं.

देखें Video:

वीडियो पर लिखे कैप्शन के अनुसार, यह घटना उदयपुर के बलीचा इलाके में हुई, जहां स्थानीय लोगों ने इस अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा की. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब लोगों में आक्रोश बढ़ गया तो उस व्यक्ति ने माफी मांगी और जल्दबाजी में घटनास्थल से भागने की कोशिश की.

कई यूजर ने कमेंट सेक्शन में गुस्सा और निराशा जाहिर की. एक यूजर ने लिखा, "इनको भी घसीटो", कुत्ते के साथ आदमी के अमानवीय व्यवहार पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए. एक और यूजर ने कहा, "एक महिला के साहस और हिम्मत को सलाम, हर महिला या पुरुष को ऐसा ही होना चाहिए, गलत का विरोध करना चाहिए." 

एक ने लिखा, "कुछ लोगों को बिलकुल भी शर्म नहीं है! कोई जानबूझकर इन बेचारे जानवरों पर अत्याचार कैसे कर सकता है? जानवर बहुत ही पवित्र प्राणी हैं, और यह शर्म की बात है कि कुछ इंसान उन्हें उतना महत्व नहीं देते जितना देना चाहिए."

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com