विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 16, 2023

शख्स ने दूसरी बार तोड़ा सबसे ज्यादा पुशअप्स करने का रिकॉर्ड, एक घंटे में किए 3,249 Push Ups

फिटनेस प्रेमी डैनियल नवंबर 2022 में साथी ऑस्ट्रेलियाई लुकास हेल्मके द्वारा बनाए गए 3,206 के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 3,249 पुश अप्स करने में कामयाब रहे.

Read Time: 3 mins
शख्स ने दूसरी बार तोड़ा सबसे ज्यादा पुशअप्स करने का रिकॉर्ड, एक घंटे में किए 3,249 Push Ups
शख्स ने दूसरी बार तोड़ा सबसे ज्यादा पुशअप्स करने का रिकॉर्ड, एक घंटे में किए 3,249 Push Ups

ऑस्ट्रेलियाई एथलीट (Australian athlete) डेनियल स्कैली (Daniel Scali) ने दूसरी बार एक घंटे में सबसे अधिक पुशअप करने का विश्व रिकॉर्ड (world record for the most pushups) तोड़ दिया है.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, फिटनेस प्रेमी डैनियल नवंबर 2022 में साथी ऑस्ट्रेलियाई लुकास हेल्मके द्वारा बनाए गए 3,206 के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 3,249 पुश अप्स करने में कामयाब रहे. डैनियल ने इससे पहले अप्रैल 2022 में 3,182 पुश अप्स के साथ रिकॉर्ड बनाया था.

देखें Video:

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के दिशानिर्देशों के अनुसार, एक पूर्ण पुश अप में शरीर को तब तक नीचे किया जाता है जब तक कि कोहनी पर कम से कम 90 डिग्री का कोण प्राप्त न हो जाए, फिर तब तक ऊपर उठाया जाता है जब तक कि भुजाएं सीधी न हो जाएं (हालांकि उन्हें कोहनी पर लॉक करने की जरूरत नहीं है). आम धारणा के विपरीत, छाती को फर्श को छूने की जरूरत नहीं है. डेनियल के केवल तीन पुश अप्स को अनुचित फॉर्म के कारण छूट दी गई थी.

शक्तिशाली दिखने के बावजूद, डैनियल को जटिल क्षेत्रीय दर्द सिंड्रोम (सीआरपीएस) है, जिसके कारण उसके बाएं हाथ में लगभग लगातार दर्द होता रहता है. उन्हें यह बीमारी तब से है जब वह 12 साल के थे, जब वह ट्रैंपोलिन से गिर गए थे और उनका बायां हाथ गंभीर रूप से टूट गया था. और यही चीज़ डेनियल की उपलब्धि को और भी प्रभावशाली बनाती है.

डैनियल ने बताया, "यह दिमाग है जो मेरी बांह को गलत संदेश भेज रहा है." "तो कोमल स्पर्श, हलचल, हवा या पानी जैसी कोई भी चीज़ मुझे दर्द देगी."

डेनियल ने कहा, "कंधे के ऊपर से लेकर हाथ तक मुझे जलन कुछ ज्यादा महसूस होने लगी और आप देखेंगे कि मुझे वास्तव में दर्द से राहत पाने के लिए नीचे झुकना पड़ा और अपना हाथ फैलाना पड़ा."

आलिया भट्ट को पपराज़ी की गुम हुई चप्पल मिली, उन्होंने उसे वापस सौंपी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
ऑफिस में जाते हैं 12 घंटे, न कोई शौक, न खुद के लिए टाइम...वर्क-लाइफ बैलेंस को लेकर महिला का पोस्ट वायरल
शख्स ने दूसरी बार तोड़ा सबसे ज्यादा पुशअप्स करने का रिकॉर्ड, एक घंटे में किए 3,249 Push Ups
चाय में इलाइची-अदरक नहीं कोल्डड्रिंक मिलाता है ये शख्स, वीडियो देख भड़के यूजर्स, बोले- सीधे जहर ही दे दो
Next Article
चाय में इलाइची-अदरक नहीं कोल्डड्रिंक मिलाता है ये शख्स, वीडियो देख भड़के यूजर्स, बोले- सीधे जहर ही दे दो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;