सोशल मीडिया (Social Media) पर जानवरों के फनी वीडियो (Funny Video) खूब पसंद किए जाते हैं. आपने बंदर और शेर के कई मजेदार वीडियो देखे होंगे. इस बार फिर बंदर (Monkey) का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप हंसने पर मजबूर हो जाएंगे. एक शख्स जंगल में शादी की सालगिरह (Wedding Anniversary In Jungle) मना रहा था. जैसे ही उसने केक काटा तो पीछे से बंदर आया और केक उठाकर ले भागा. इस मजेदार वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने शेयर किया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स जंगल मे पत्थर के ऊपर केक रखता है और चाकू से काटता है. तभी ऊपर पेड़ से बंदर उतरता है और केक पर झपट्टा मार देता है. तब तक कोई उसे रोकता, उससे पहले ही वो केक लेकर रफ्फूचक्कर हो जाता है. वो केक लेकर पेड़ पर चढ़ जाता है. केक काटने वाला शख्स उसकी तरफ हैरानी से देखने लगता है.
सुशांत नंदा ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'वन में शादी की सालगिरह मनाना एक अलग अनुभव है. सरप्राइज की पूरी गारंटी है.'
देखें Video:
Celebrating wedding anniversary in Forest is an experience altogether....
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) July 9, 2020
Surprises guaranteed pic.twitter.com/gFR7glcmp6
सुशांत नंदा ने इस वीडियो को 9 जुलाई की दोपहर में पोस्ट किया है. कुछ ही मिनट में इसके हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 200 से ज्यादा लाइक्स और 50 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों को बंदर की हरकत खूब पसंद आई. लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
Monkey: I don't care If you invite me or not.
— I'm Groot (@alladinmf753) July 9, 2020
Once I enter , everything should be under my control.
He is the official host of this anniversary party.
— Dr.Deepa Sharma (@deepadoc) July 9, 2020
After all Jungle belongs to animals.
Monkey got the Lion's share
— Pawan Jindal (@pawanjindal4u) July 9, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं