विज्ञापन

दिल्ली के एक फार्म हाउस की आलीशान पार्टी बनी सोशल मीडिया का गॉसिप सेंटर, बॉलीवुड फिल्मों जैसा दिखा नज़ारा

इस पार्टी की रौनक और शानो-शौकत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पार्टी का वेन्यू किसी फिल्म के महंगे सेट से कम नहीं था.

दिल्ली के एक फार्म हाउस की आलीशान पार्टी बनी सोशल मीडिया का गॉसिप सेंटर, बॉलीवुड फिल्मों जैसा दिखा नज़ारा
छतरपुर की आलीशान पार्टी कैसे बन गई सोशल मीडिया पर चर्चा का केन्द्र

रईस लोगों की शानो-शौकत से भरी चमकीली पार्टियां अक्सर चर्चा का विषय बन जाती है. खासतौर पर अगर कोई साधारण इंसान ऐसी पार्टियों में शिरकत करता है तो उसका अनुभव भी लोगों को काफी दिलचस्प मालूम होता है. शायद इसीलिए सोशल मीडिया पर दिल्ली की एक आलीशान पार्टी चर्चा का विषय बनी हुई है. रेडिट पर एक यूजर ने छतरपुर के एक आलीशान फार्म हाउस में हुई बर्थडे पार्टी का अपना अनुभव साझा किया है, जिसे देखकर किसी भी आम आदमी का सिर घूम जाए. इस पार्टी की रौनक और शानो-शौकत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पार्टी का वेन्यू किसी फिल्म के महंगे सेट से कम नहीं था.

रेडिट पोस्ट के मुताबिक, यह पार्टी यूजर के पिता के बिजनेस पार्टनर ने होस्ट की थी. पार्टी का आयोजन छतरपुर के एक फार्महाउस में हुआ. फार्महाउस तक पहुंचने से पहले ही सिक्योरिटी का ऐसा तगड़ा इंतजाम था कि हर आने-जाने वाले के इनविटेशन और गाड़ी के नंबर को चेक किया जा रहा था. फार्महाउस के बाहर लगी गाड़ियों की लाइन ही यह बताने के लिए काफी थी कि यहां मौजूद लोग दिल्ली के टॉप 1% अमीरों में से हैं. पार्किंग में तो जैसे एक से बढ़कर एक लक्जरी कारों का मेला लगा हुआ था. पॉर्शे, डिफेंडर, जी-वागन, और मर्सिडीज जैसी गाड़ियां लाइन से खड़ी थीं.

ब्रांडेड कपड़ों का मेला
पार्टी में घुसते ही माहौल किसी हाई-फैशन इवेंट जैसा नजर आया. हर कोई ब्रांडेड कपड़ों, महंगी घड़ियों और एक्सेसरीज़ में सजा-धजा हुआ था. महिलाएं तो किसी मॉडल या बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं लग रही थीं. यूजर ने लिखा, “यहां हर इंसान इतना ग्रूम्ड और परफेक्ट लग रहा था कि मुझे लगा जैसे मैं किसी और ही दुनिया में आ गया हूं.” माहौल कुछ ऐसा था उन्हें अपने कपड़े व गाड़ी कमतर लगने लगी.
 

Got to witness a little bit of how the Top 1 percent lives in Delhi.
byu/alwayscorrectt indelhi

इस पोस्ट ने इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोरीं. किसी ने कहा कि दिल्ली के अमीरों की यह लाइफस्टाइल दिखावटी है, तो किसी ने इसे जनरेशनल वेल्थ का नतीजा बताया. एक यूजर ने लिखा, “लोग इस दुनिया के पीछे की सच्चाई नहीं जानते. यहां सिर्फ पैसा नहीं, बल्कि पॉलिटिकल कनेक्शन भी काफी मायने रखता है.”

भले ही इस तरह की आलीशान पार्टी में शामिल होना गिने-चुने लोगों की ही किस्मत में होता है, लेकिन जिस तरह से लोग इन पार्टियों के बारे में चर्चा करते हैं उसे देखते हुए लगता है कि एक बड़ा तबका इस चमकीली दुनिया में एंट्री लेने के लिए बेकरार है.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com