विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2024

एक तरफ ऑस्ट्रिच दूसरी तरफ बकरा और दौड़ पड़ी शख्स की गाड़ी, अजीबोगरीब हरकत देख यूजर्स ने जमकर लगाई लताड़

इस शख्स की जुगाड़ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसे देखकर दूसरे यूजर्स उसे जमकर लताड़ लगा रहे हैं और एनिमल प्रोटेक्शन की बात भी कर रहे हैं. 

एक तरफ ऑस्ट्रिच दूसरी तरफ बकरा और दौड़ पड़ी शख्स की गाड़ी, अजीबोगरीब हरकत देख यूजर्स ने जमकर लगाई लताड़
अजीबोगरीब है ये गाड़ी, ऑस्ट्रिच और बकरा खींच रहे हैं इसे..

सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें लोग गाड़ियों के साथ कुछ दिलचस्प जुगाड़ करते दिखते हैं. कुछ लोग होते हैं जो किसी पुरानी कार को कार्ट पर लगाकर एक नई डिजाइन तैयार करते हैं, तो कुछ जुगाड़ से साइकिल को ईवी में तब्दील कर देते हैं. एक शख्स ने इस मामले में हद ही पार कर दी. इस शख्स की जुगाड़ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसे देखकर दूसरे यूजर्स उसे जमकर लताड़ लगा रहे हैं और एनिमल प्रोटेक्शन की बात भी कर रहे हैं. आप भी देखिए ये वीडियो और तय कीजिए कि क्या ये फनी है या फिर वाकई एनिमल्स के साथ क्रूरता है.

ऑस्ट्रिच और बकरा की गाड़ी

कोई भी बैल गाड़ी या तांगा बनता है तो उसमें एक ही साइज के दो पशु लगाए जाते हैं. आमतौर पर बैल गाड़ी में दो बराबर साइज के बैल होते हैं और तांगा में दो बराबर साइज के घोड़े होते हैं, लेकिन इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा एक वीडियो इस गणित से परे हैं. ये वीडियो को शेयर किया है ilhanatalay नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने. इस वीडियो में आप देख सकते हैं एक ऑस्ट्रिच और एक बकरा एक साथ चलते नजर आ रहे हैं. उनके पीछे एक गाड़ी जुड़ी हुई है. गाड़ी का सारा भार ऑस्ट्रिच पर दिख रहा है, क्योंकि वो बहुत ऊंचा है, जबकि बकरे पर रस्सियां बांधी गई हैं. इस तरह से टायर लगी गाड़ी तैयार कर एक शख्स आगे बढ़ रहा है.

यहां देखें वीडियो

यूजर्स ने जताई नाराजगी

इस वीडियो को अब तक 4 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं, लेकिन यूजर्स ने इस पर जम कर नाराजगी जताई है. एक यूजर ने लिखा कि, 'ये वीडियो किसी भी एंगल से फनी नहीं कहा जा सकता है.' एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'ये एनिमल प्रोटेक्शन की दुहाई देने वाले संस्थान अब कहां चले जाते हैं.' एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'इंसान इतना क्रूएल कैसे हो सकता है.'

ये भी देखें:- जंगल में नाच रहे मोर पर नागिन ने मारा झपट्टा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com