
Viral video showcasing Indian jugaad techniques: इंटरनेट पर एक बार फिर से भारतीयों के जुगाड़ का अनोखा नमूना देखने को मिला है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति साइकिल की मदद से चलती बस में चढ़ता दिखाई दे रहा है. इस देसी जुगाड़ को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान रह गए. यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे इस भारतीय शख्स ने साइकिल पर महिला और बच्चे को बस स्टैंड तक पहुंचाने का अनोखा तरीका आजमाया है.
वीडियो में दिखा देसी जुगाड़ का अनोखा अंदाज (Indian jugaad techniques)
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति बस स्टॉप पर खड़ी बस में चढ़ने के लिए सामान्य तरीके की बजाय अपनी साइकिल का इस्तेमाल कर रहा है. जैसे ही बस चलती है, वह अपनी साइकिल को सहारे के रूप में इस्तेमाल करते हुए तेजी से बच्चे और महिला को चढ़ा देता है और सफर जारी रखता है. यह नजारा देखने में जितना मजेदार है, उतना ही खतरनाक भी है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स साइकिल को सीधे बस के गेट तक ले जाता है और बच्चे को अपने कंधे से सीधा बस के अंदर उतार देता है. इसी बीच महिला भी बिना पैर जमीन पर रखे तुरंत साइकिल से उतरकर बस में चढ़ जाती है.
यहां देखें वीडियो
इतनी सही लेंडीग तो अमेरीका की फ्लाईट भी नही कर सकती, ऐसे पायलेट भारत में है! pic.twitter.com/DUwxrUQmv3
— Prof. Sarita Sidh (@profsaritasidh) March 23, 2025
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं (bus boarding hack)
इस वीडियो को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा चुका है और नेटिज़न्स इसे देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोगों ने इसे इंडियन माइंडसेट और देसी जुगाड़ का बेजोड़ नमूना बताया, जबकि कुछ ने इसे खतरनाक बताते हुए सुरक्षा को प्राथमिकता देने की सलाह दी. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को देखकर हैरान हैं. कुछ लोग इस व्यक्ति की चतुराई और तेज दिमाग की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ इसे लापरवाही मान रहे हैं. वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, भाई, ये टैलेंट सिर्फ भारत में ही देखने को मिलेगा, जबकि एक अन्य यूजर ने कहा, ये देखकर रोड सेफ्टी वाले सदमे में चले जाएंगे.
सुरक्षा का भी रखना होगा ध्यान (desi jugaad)
भले ही यह जुगाड़ देखने में शानदार लगे, लेकिन यह काफी जोखिम भरा भी है. ट्रैफिक नियमों के मुताबिक, चलती बस या किसी अन्य वाहन में इस तरह चढ़ना जानलेवा हो सकता है. ऐसे में लोगों को मनोरंजन के बजाय सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए और इस तरह के खतरनाक स्टंट्स से बचना चाहिए.
ये भी पढ़ें:- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, तभी अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं