विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2018

रूठी गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए युवक ने किया कुछ ऐसा, पीछे पड़ गई पुलिस...

महाराष्ट्र में पुणे के पास पिंपरी चिंचवड़ में एक व्यक्ति ने अपनी गर्लफ्रेंड को परोक्ष रूप से झगड़े के बाद मनाने के लिए 300 से अधिक बैनर और होर्डिंग लगा दिए.

रूठी गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए युवक ने किया कुछ ऐसा, पीछे पड़ गई पुलिस...
पुणे के पास पिंपरी चिंचवड़ में गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए युवक ने 300 से अधिक बैनर और होर्डिंग लगा दिए.
पुणे: महाराष्ट्र में पुणे के पास पिंपरी चिंचवड़ में एक व्यक्ति ने अपनी गर्लफ्रेंड को परोक्ष रूप से झगड़े के बाद मनाने के लिए 300 से अधिक बैनर और होर्डिंग लगा दिए. पिंपरी चिंचवड क्षेत्र के निवासी जब शुक्रवार की सुबह उठे तो उन्होंने ऐसे कई पोस्टर लगे देखे जिन पर मोटे अक्षरों में लिखा था, '(लड़की का नाम), मैं माफी मांगता हूं' और उसके बगल में दिल का निशान भी बना था. ऐसे पोस्टर विशेष तौर पर मुख्य चौराहों पर लगे थे. हालांकि इसको लेकर 25 वर्षीय स्थानीय व्यापारी निलेश खेदकर मुश्किल में फंस सकता है, क्योंकि वकड पुलिस ने पिंपरी चिंचवड नगर निगम से सम्पर्क करके उसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है.

यह भी पढ़ें : दिवाली मनाने को बॉस से मांगी 20 लाख रुपये रंगदारी, गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर बनाया वसूली का प्लान

अवैध होर्डिंग और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले नगर निगम ही देखता है. वकड पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि कल होर्डिंग के बारे में सूचना मिलने के बाद मामले में जांच शुरू कर दी गई थी. अधिकारी ने कहा, 'हम उस व्यक्ति के मित्र विलास शिंदे तक पहुंचे जिसने खेदकर की फ्लेक्स होर्डिंग के मुद्रण में मदद की थी. हमने उस खेदकर का भी पता लगा लिया, जिसका दिमाग इसके पीछे था.'

यह भी पढ़ें : 63 साल के इस बुजुर्ग की हैं 5 गर्लफ्रेंड, उनको खुश करने के लिए करता था ऐसा काम

अधिकारी ने बताया कि उसने शिंदे ने बताया कि खेदकर माफी मांगना चाहता था और अपनी महिला मित्र से झगड़े के बाद सुलह करना चाहता था और इसलिए उसके दिमाग में यह विचार आया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com