विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2017

अंडरपास में भरा था बरसात का पानी, देखते ही देखते डूब गई बस...

इस अंडरपास में एक बस के डूबने का वीडियो भी सामने आया है. खुशी की बात यह है कि इस दौरान इस बस में कोई भी यात्री सवार नहीं था और बस को चला रहे ड्राइवर साहब भी खुद को सुरक्षित निकाल पाने में कामयाब रहे. 

मानसून से पहले की बरसात का ऐसा रूप आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. गुजरात के सूरत में मानसून का आगमन कैसा होगा इसका नजारा हाल ही में आई बरसात ने दिखा दिया है. यहां बरसात क बाद एक अंडरपास में इतना पानी भर गया कि वहां से वाहनों का आना-जाना ही मुहाल हो गया. इस अंडरपास में एक बस के डूबने का वीडियो भी सामने आया है. खुशी की बात यह है कि इस दौरान इस बस में कोई भी यात्री सवार नहीं था और बस को चला रहे ड्राइवर साहब भी खुद को सुरक्षित निकाल पाने में कामयाब रहे. 

सूरत से सामने आए इस मोबाइल फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बीआरटीएस की एक लाल रंग की बस इस अंडरपास में भरे पानी में फंसी खड़ी है. मानसून पूर्व हो रही बरसात के चलते पूरे सूरत शहर में भारी बरसात का सामना करना पड़ा. जिसके चलते ट्रेफिक जाम जैसी समस्याएं भी सामने आईं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: