
Chanda Chamke viral dance: बॉलीवुड का जादू न सिर्फ भारत में, बल्कि दुनिया के हर कोने में लोगों को दीवाना बना रहा है. इसका ताजा उदाहरण रूस से सामने आया है, जहां नन्हीं बच्चियों के एक ग्रुप ने फिल्म 'फना' के पॉपुलर गाने 'चंदा चमके' पर ऐसा दिल छू लेने वाला डांस किया कि सोशल मीडिया पर तहलका मच गया. इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूज़र Adinka Mandarinka ने शेयर किया है, जो अब तक 2.3 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में दिखाई दे रही बच्चियां लाल रंग के खूबसूरत लहंगे पहने हुए स्टेज पर आती हैं और जैसे ही म्यूज़िक शुरू होता है, उनका तालमेल और एक्सप्रेशन देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है.
रूस की बच्चियों का डांस (Russian kids lehenga dance)
उनका डांस बिल्कुल प्रोफेशनल की तरह सिंक्रनाइज़्ड था और एक्सप्रेशंस इतने प्यारे कि वीडियो की शुरुआत से ही दर्शक उससे जुड़ जाते हैं. गाने की हर बीट पर उनके मूव्स इतने सटीक थे कि लोग तारीफ करते नहीं थक रहे. इस वीडियो में एक और दिलचस्प बात जिसने लोगों को खूब हंसाया, वह थी कैमरे की मूवमेंट. वीडियो रिकॉर्ड कर रहा शख्स स्टेज के चारों ओर घूम-घूम कर अलग-अलग एंगल्स से शॉट ले रहा था, जिससे परफॉर्मेंस और भी ड्रामेटिक लग रही थी.
यहां देखें वीडियो
रूस में भारतीय गाना (Russia Indian dance video)
कमेंट सेक्शन में यूज़र्स ने प्यार के साथ-साथ मस्ती भरे कमेंट भी किए. किसी ने लिखा कर्मा कैमरा मैन का Oscar तय है, तो किसी ने कहा, डांस तो कमाल है, लेकिन कैमरा मैन भाई जान, तू भी किसी स्टार से कम नहीं. यह कोई पहली बार नहीं है जब रूस में बॉलीवुड की दीवानगी सामने आई हो. सोवियत काल से ही भारत और रूस के बीच सांस्कृतिक संबंध मज़बूत रहे हैं. राज कपूर, मिथुन चक्रवर्ती से लेकर आज के रणवीर सिंह तक...रूस में भारतीय फिल्मों का एक अलग ही फैनबेस है. 'चंदा चमके' पर इन बच्चियों का यह डांस वीडियो फिर से साबित करता है कि कला, संगीत और संस्कृति की कोई सीमा नहीं होती और भारत का सांस्कृतिक रंग अब पूरे विश्व में अपनी छाप छोड़ रहा है.
ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं