ढाई साल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे 200 से ज्यादा देशों की राजधानियों के नाम रटे हुए हैं. वीडियो में, छोटी लड़की कई देशों की राजधानियों का सही नाम (capitals of several countries) बताती है, जिनमें कुछ ऐसे भी हैं जिनके लिए बड़ों को भी बिना पलक झपकाए बोलने में समय लग सकता है या याद रखना मुश्किल हो सकता है. वीडियो को ट्वीट करते हुए छत्तीसगढ़ की आईएएस अधिकारी प्रियंका शुक्ला (IAS officer Priyanka Shukla) , जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, उन्होंने अपने फॉलोअर्स से पूछा, कि वे कितने देश की राजधानियों को जानते हैं. उन्होंने बताया, कि छोटी बच्ची उसके सहयोगी प्रदीप टंडन (Pradeep Tandan) की बेटी है.
उन्होंने क्लिप शेयर करते हुए लिखा, "सिर्फ 2 साल की उम्र में उसने 205 देशों की राजधानियों के नाम याद कर लिए हैं. प्रदीप कहते हैं, कि प्रणीना (Praneena) की याददाश्त शुरू से ही असाधारण रही है."
देखें Video:
आपको कितने देश की राजधानियों के नाम पता हैं?
— Priyanka Shukla (@PriyankaJShukla) June 1, 2021
इस वीडियो के माध्यम से मिलिए मेरे सहयोगी @23Pradeep की बिटिया प्रनिना से!
मात्र 2.6 वर्ष की उम्र में इन्हें 205 देशों की राजधानियों के नाम कंठस्थ हैं।
प्रदीप बताते हैं कि प्रनिना की याददाश्त प्रारम्भ से ही असाधारण है। pic.twitter.com/Zz7KViSqhy
वीडियो की शुरुआत प्रणीना नाम की लड़की से होती है, जो कैमरे के सामने नजर आ रही है. फिर, एक महिला उसे एक-एक करके कई देशों की राजधानी का नाम बताने के लिए कहती है. वह अफगानिस्तान की राजधानी का नाम पूछकर शुरू करती है और आर्मेनिया, बहरीन, भूटान, इज़राइल और जापान के बारे में पूछती है. प्रणीना उन सभी का आश्चर्यजनक रूप से सही उत्तर देती है.
वीडियो को अब तक 26 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 2 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
Ma'am ,The kid is a wonder kid. Her talent needs to be honed properly. Kudos to the parents. However i am very happy that these videos were not there during my time of growing up. Nahi toh comparison kay chakkar main kuttai zarur ho jaati 😄.
— Vinit parashar (@Vinitparashar85) June 2, 2021
कई ट्विटर यूजर्स ने लड़की की याद रखने की क्षमता की तारीफ की है.
लेकिन, कई ऐसे भी हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो को रिकॉर्ड करने और शेयर करने के लिए माता-पिता के "मोह" का विरोध किया. उन्होंने लड़की की प्रशंसा की और पैरेंट्स द्वारा छोटी बच्ची का वीडियो इस तरह शेयर कर लोगों की तारीफ पाने के लिए उनकी आलोचना की है.
Good for her. I never understood this fascination of parents to force a child of this age towards rote learning. It would have been better if parents start inculcating logical thinking in their children specially of this age which will help them in future.
— Jitendra Sahu (@jksahu) June 1, 2021
आप वीडियो के बारे में क्या सोचते हैं? कृपया नीचे कमेंट सेक्शन में शेयर करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं