
सफर में बच्चों को जल्दी थकान होती है और वो बीच सफर में ही सो जाते हैं. कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं, जो बदमाशियां करने से बाज नहीं आते हैं. यात्रा के दौरान बच्चों को संभालना बड़ा टेढ़ी खीर होता है. दिल्ली मेट्रो से वायरल इस वीडियो में बच्चे के सोने का एक खूबसूरत वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद सबसे पहले तो बच्चे की मासूमियत पर प्यार आएगा और फिर उन अंकल के लिए ताली बजाएंगे, जिन्होंने बच्चे के प्रति अपने इस व्यवहार से लोगों का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम कर रहा है.
दिल्ली मेट्रो से खूबसूरत वीडियो वायरल (Boy leans over stranger lap)
इस वीडियो में आप देखेंगे कि दिल्ली मेट्रो में एक महिला अपने बच्चे को सीट पर लेकर बैठी है. यह बच्चा नींद में हैं और कभी इधर तो कभी इधर झूल रहा है. गोद में बैग रखकर बैठी महिला अपने बच्चे को बड़ी मुश्किल से संभालती दिख रही है, लेकिन बच्चा इतनी गहरी नींद में है कि उसके साथ क्या हो रहा है, उसे मालूम ही नहीं है. बच्चे की मां उसे संभालने की पूरी कोशिश में लगी हुई है और तभी यह बच्चा खुद की बगल में बैठे एक अनजान अंकल की गोद में सिर टिका देता है. मां बच्चे को हटा ही रही होती है कि अंकल कहते हैं कोई बात नहीं, सोने दो बच्चे को. अब नींद में झूलता यह बच्चा अंकल की गोद में आराम फरमाता है.
देखें Video:
अंकल के लिए लोग बजा रहे तालियां (Delhi Metro Viral Video)
अंकल की इस दयालुता को देख लोग काफी इंप्रेस हुए हैं और अब वीडियो पर प्यारे-प्यारे कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं. इस खूबसूरत वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, अंकल के लिए एक लाइक तो बनता है'. दूसरा यूजर लिखता है, इन्हें बस और ट्रेन में ही नींद आती है और घर पहुंच कर ये शैतानी शुरू कर देते हैं'. तीसरा यूजर लिखता है, 'हाउ स्वीट अंकल जी'. चौथा यूजर लिखता है, 'दिल जीत लिया अंकल जी, लेकिन यह आंटी बच्चे को सोने क्यों नहीं दे रही है'. ज्यादातर यूजर्स ने महिला को इस बात के लिए गलत माना है कि वह अपने बच्चे संग सही बर्ताव नहीं कर रही है. इस वीडियो पर अंकल की वजह से डेढ़ लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें: साइकिल सवार का नया इंडिकेटर सिस्टम देखा क्या? वायरल Video देख लोग हो रहे खुश, बोले- सलाम है भाई आपको
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं