अपनी मां के साथ पढ़ाई के दौरान रोते हुए एक बच्चे का वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया यूजर्स इससे बिल्कुल भी खुश नहीं हैं. इंटरनेट के एक बड़े हिस्से ने अपने बेटे को पढ़ाने के तरीके के लिए महिला की आलोचना की. क्लिप में, छोटा लड़का 1-10 की गिनती लिखते समय अपनी मां और उसकी पिटाई से डरा हुआ दिख रहा था.
वायरल हो रहे इस वीडियो को मिनी चंदन द्विवेदी नाम के एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस क्लिप में मिनी अपने छोटे बेटे के साथ दिखाई दे रही है जो अपना होमवर्क कर रहा था. वह अपनी मां से डरा हुआ दिख रहा था और 1-10 तक की गिनती लिखते हुए लगातार रो रहा था. छोटा लड़का पढ़ाई के दौरान किसी भी गलती के लिए अपनी मां की पिटाई से काफी डर रहा था.
देखें Video:
क्लिप में एक जगह बच्चे ने अपनी मां से भी पूछा कि क्या वह उसे मारेगी या नहीं. और मां को प्यार से किस कर लिया. उसकी मां ने उससे पूछा कि वह क्यों रो रहा है और वीडियो के अंत में उसके आंसू पोंछने लगी.
वीडियो को 6 मिलियन से अधिक बार देखा गया और इंस्टाग्राम यूजर्स से बहुत सारी निराश प्रतिक्रियाएं मिलीं. ज्यादातर लोगों ने अपने बच्चे को डराने के लिए महिला की आलोचना की और कमेंट सेक्शन में उसके पढ़ाने के तरीके की आलोचना की. एक यूजर ने लिखा, "आपका बच्चा आपसे इतना डरता क्यों है? बहुत दुख की बात है." दूसरे ने कमेंट किया, "ये कौन सा तरीका है पढ़ाने का?"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं