विज्ञापन

मेरे पापा पुलिस में हैं...होमवर्क पर डांट पड़ी तो मासूम बच्चे ने टीचर को ही दे डाली धमकी

Little Boy Crying in School: वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बच्चा टीचर से डांट पड़ने पर उन्हें ही रोते हुए धमकी देता नजर आ रहा है, जिसे सुनकर लोगों की हंसी छूट रही है.

मेरे पापा पुलिस में हैं...होमवर्क पर डांट पड़ी तो मासूम बच्चे ने टीचर को ही दे डाली धमकी
मेरे पापा पुलिस में हैं...छोटे बच्चे ने टीचर को दी धमकी, वायरल हुआ लिटिल डॉन का क्लासरूम ड्रामा

Bache ne di Teacher ko Dhamki: बच्चों की मासूमियत कई बार हंसने पर मजबूर कर देती है, लेकिन कुछ पल ऐसे भी होते हैं जब हंसी के साथ-साथ सोचने की जरूरत भी महसूस होती है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्हा बच्चा टीचर से डांट पड़ने के बाद ऐसी धमकी देता है कि लोग पेट पकड़कर हंस रहे हैं, तो कुछ उसकी सोच पर चिंता भी जता रहे हैं.

छोटे बच्चे ने टीचर को दी धमकी (Boy Cute Threat to Teacher)

वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा पढ़ाई नहीं करने पर टीचर से डांट खाता है. आमतौर पर बच्चे ऐसे वक्त रो पड़ते हैं या बहाने बनाते हैं, लेकिन ये जनाब कुछ ज्यादा ही कॉन्फिडेंट निकले. बच्चे ने बड़े-बड़े विलनों को भी मात देते हुए कहा- मेरे पापा पुलिस में हैं, आपको गोली मार दूंगा. घर में संदूक पर बंदूक रखी है. मैं बता रहा हूं आपको. बच्चे की आंखों में आंसू और चेहरे पर मासूमियत थी, लेकिन उसकी बातों में ऐसा डायलॉग था कि टीचर भी पहले कुछ सेकंड के लिए शॉक में चली गईं, फिर हंसी रोक नहीं पाईं.

यहां देखें वीडियो

स्कूल में रोते हुए बच्चे का वायरल वीडियो (School Kid Crying Viral Video)

इस वीडियो को X (पूर्व में ट्विटर) पर @jpsin1 नामक यूज़र ने शेयर किया है. इसे अब तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. वीडियो पर लोग भर-भर के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, ये तो छोटा डॉन है, बड़ा होकर गैंगस्टर बनेगा. दूसरे ने मजाक में कहा, इतना कॉन्फिडेंस तो इंटरव्यू में भी नहीं होता जितना इस बच्चे के पास है. हालांकि, कुछ यूज़र्स ने पेरेंटिंग और घरेलू माहौल पर सवाल उठाए. एक यूज़र ने लिखा, ये मजाक नहीं है, ये सोच बताती है कि बच्चा क्या देख-सुन रहा है.

ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com