
डांस में बच्चों ने बड़े-बड़ों को भी पीछे छोड़ा हुआ है. छोटी बड़ी पार्टी हो या फिर घर के अंदर नॉर्मल फंक्शन में बच्चे नाचने-कूदने में देरी नहीं करते हैं. मैरिज हॉल में डीजे पर सबसे ज्यादा बच्चे ही अपने डांस से धूम मचाते हैं. पूरी पार्टी में बच्चे ही अपने डांस से छाए रहते हैं. अब सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में इन बच्चों का डांस देख आपका भी मन नाचने को उठेगा. यकीनन आप भी उस बच्चे के डांस को सबसे ज्यादा एन्जॉय करेंगे, जो हम अंदर स्टोरी में बताने जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर तो यह वीडियो हिट हो रहा है, अब देखना है कि आपको यह कितना पसंद आता है.
मरून कुर्ते वाले बच्चे का डांस वायरल (Kids Dance Viral Video)
इस वीडियो में एक पार्टी में डीजे पर आइटम सॉन्ग बज रहा है 'टिंकू जिया' जिस पर तीन बच्चे, जिसमें दो लड़के और एक लड़की नाच रही है. एक लड़का-लड़की पीले कॉस्टयूम और दूसरा लड़का मरून रंग के कुर्ते-पायजामा में नाच रहा है. वीडियो की शुरुआत में आपकी नजर तीनों बच्चें के डांस पर होगी और अगले ही पल मरुन रंग का कुर्ता पहने बच्चा ऐसे डांस स्टेप्स करेगा कि आप भूल जाएंगे कि उसके साथ दो और बच्चे भी नाच रहे हैं. इस बच्चे ने टिंकू जिया पर जो कमर मटकाई है, वो गाने की बीट पर बिल्कुल फिट बैठ रही है. यह गाना जितना सुनने में मजेदार है, उससे भी ज्यादा मजेदार है इस गाने पर बच्चे का जबरदस्त डांस. बता दें, इस वीडियो पर 2 लाख के करीब लाइक आ चुके हैं.
देखें Video:
बच्चों का डांस देख लोग खुश (Kids Viral Dance Video)
बच्चों के डांस के वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'ये हैं भारत के बच्चे'. दूसरा यूजर लिखता है, 'दो भाई, दोनों तबाही'. तीसरे ने लिखा है, 'छोटू के डांस में दम तो है'. चौथे यूजर ने लिखा है, 'सुपर्ब डांस, मरून वाले ने क्या कमर लचकाई है'. कईयों ने इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में रेड हार्ट इमोजी की बौछार कर दी है. कई ऐसे भी यूजर्स हैं, जो इन बच्चों के डांस पर फायर इमोजी भी पोस्ट कर रहे हैं. लोगों को यह वीडियो बहुत ही भा रहा है, आपको कैसा लगा?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं