विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2021

जंगल सफारी करने निकले थे टूरिस्ट, शेरों ने बीच सड़क में आकर रोका रास्ता...देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा ये वीडियो तंजानिया का बताया जा रहा है. इस वीडियो में 2 बड़े शेर (Lion) आराम फरमाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

जंगल सफारी करने निकले थे टूरिस्ट, शेरों ने बीच सड़क में आकर रोका रास्ता...देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया है.
नई दिल्ली:

हर शख्स की ख्वाहिश होती है कि एक दिन वो जंगल सफारी पर निकले. जंगल सफारी में सबसे खास होता है किसी शेर का दिखना. जब तक सफारी के दौरान शेर न दिखे तब तक सफारी (Safari) का मजा अधूरा ही रहता है. सफारी करने वालों का एक समूह उस समय रोमांचित हो गया जब उन्होंने शेरों के एक झुंड सड़क के बीच में आराम से बैठे हुए मिला. सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में तीन शेरों को सड़क पर झपकी लेते और टूरिस्ट वाहनों को रोकते हुए दिखाया गया है. 

सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा ये वीडियो तंजानिया का बताया जा रहा है. इस वीडियो में 2 बड़े शेर (Lion) आराम फरमाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं कई सफारी जीप को उनके पीछे खड़े देखा जा सकता है, उन्होंने सभी गाड़ियों का रास्ता ब्लॉक कर रखा है. कुछ सेकंड बाद, एक तीसरा शेर अंदर आता है और झुंड में शामिल हो जाता है. शेरों का एक साथ अपनी जीप के सामने देख कई टूरिस्ट बेहद रोमांचित हो उठे. 

यहां देखिए वीडियो-

बुइटेन्गेबिडेन नाम के एक ट्विटर अकाउंट ने वीडियो साझा किया और इसे कैप्शन दिया, "तंजानिया में रोडब्लॉक .." सोशल मीडिया पर जैसे ही ये वीडियो पोस्ट किया गया वैसे ही लोगों ने तेजी से अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करानी शुरू कर दी. एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा कि अगर आपको सफारी में ऐसा कमाल का नजारा दिख जाए तो यकीनन इसे आप कभी नहीं भूल पाएंगे. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि सच में ये कमाल का नजारा है.

ये भी पढ़ें: 58 फुट लंबे पुल को चुरा ले गए शातिर चोर, पुलिस का दिमाग भी चकराया

इस वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक ही इस वीडियो 1.3 मिलियन व्यूज से अधिक बार देखा गया है और 6000 से ज्यादा शेयर और कई कमेंट्स के साथ वायरल हो चुका है. कई लोगों ने वीडियो देखने के बाद लिखा कि सफारी के वक्त खतरनाक जानवरों से उचित दूरी बनाकर रखे वरना हादसा घटते देर नहीं लगती.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: