विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2016

जब एक भैंस से डरकर दुम दबाकर भाग खड़ी हुई शेरनी, देखिए वीडियो

जब एक भैंस से डरकर दुम दबाकर भाग खड़ी हुई शेरनी, देखिए वीडियो
नई दिल्ली: गुजरात के गीर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपको अहसास होगा कि गीर की भैंस भी शेर पर भारी पड़ती है। जी हां, गीर के जंगल से एक प्रवाशी द्वारा मोबाइल फोन पर एक ऐसा ही वीडियो रिकॉर्ड किया गया है, जिसमें गीर की एक भैंस शेरनी के पीछे दौड़कर उसे भगाती हुई नजर आ रही है। (देखिए वीडियो)

यह अजीबोगरीब घटना गीर के रंभा बीट राउंड में कुछ समय पहले हुई है। जब सैलानी शेरनी को देख रहे थे, तभी गीर के जंगल में रह रहे मालधारी भैंसों का झुंड लेकर चराने आ गए। उसी वक्त शेरनी ओर भैंस का आमना सामना हो गया और एक भैंस ने शेरनी के पीछे दौड़ लगा दी। उसके बाद शेरनी को वहां से दुम दबाकर भागना पड़ा। यह अद्भूत नजारा कैमरे में कैद हो गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भैंस, शेरनी, लड़ाई, गुजरात, Buffalo, Lioness, Fight, Gujarat
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com