विज्ञापन

मोर पर निशाना साधे बैठा था तेंदुआ, अचानक हुई लंगूरों की एंट्री, वीडियो हो गया वायरल

Tendue Aur Langur Ka Video: वायरल हो रहे इस हैरान कर देने वाले वीडियो में तेंदुए, लंगूरों और मोर के बीच जंगल का असली ड्रामा देखने को मिल रहा है, जिसे लोग बार-बार लूप में देखने को मजबूर हो गए हैं.

मोर पर निशाना साधे बैठा था तेंदुआ, अचानक हुई लंगूरों की एंट्री, वीडियो हो गया वायरल
तेंदुआ आया...लंगूर भागे...मोर ने भी समेटे पंख, जंगल में जान की रेस में मची अफरा-तफरी

Leopard Chases Langurs as Peacock Flees: जंगल की जिंदगी हमेशा अनिश्चितताओं से भरी होती है...कौन किसका शिकार बनेगा और कौन अपनी जान बचाकर निकल जाएगा, यह कह पाना मुश्किल है. एक ऐसा ही रोमांचक और थ्रिल से भरपूर वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तेंदुए, लंगूरों और मोर के बीच जंगल का असली ड्रामा देखने को मिला.

लंगूरों को दौड़ता देख मोर देख रहा था तमाशा (Leopard vs langur video)

वीडियो में सबसे पहले एक मोर नजर आता है, जो शांति से अपने पंख फैलाकर नाच रहा होता है, तभी सामने से कुछ लंगूर दौड़ते हुए आते हैं. शुरू में तो मोर शांत रहता है, लेकिन जब लंगूरों की संख्या बढ़ती है और वे तेजी से भागने लगते हैं, तो मोर को खतरे का अंदेशा हो जाता है, जैसे ही मोर पीछे मुड़कर देखता है, उसकी नजर एक खूंखार तेंदुए पर पड़ती है, जो पूरी स्पीड से लंगूरों के झुंड का पीछा कर रहा होता है. खतरे को भांपते ही मोर भी वहां से फुर्ती से उड़कर निकल लेता है.

यहां देखें वीडियो

जंगल का रोमांचक वीडियो हुआ वायरल (Sri Lanka Yala National Park)

यह वीडियो श्रीलंका के याला नेशनल पार्क का बताया जा रहा है. इंस्टाग्राम पर @bucketlist.from.above नाम के हैंडल से यह Reel शेयर की गई है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, मुझे तो पता ही नहीं था कि वो (तेंदुआ) वहां था. यह Reel लोगों को इतनी पसंद आई कि अब तक इसे 1.57 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 11 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. वहीं, इस पर 1800 से अधिक कमेंट्स भी आ चुके हैं.

मोर की उड़ान ने मचा दी सोशल मीडिया पर धूम (peacock runs from leopard)

जंगल की यह घटना न सिर्फ रोमांच से भरपूर है, बल्कि यह प्रकृति के संतुलन और हर प्राणी के बचाव कौशल को भी दर्शाती है. जहां तेंदुआ अपनी ताकत और गति से शिकार की तलाश में है, वहीं लंगूर अपनी फुर्ती और पेड़ों पर चढ़ने की कला से खुद को बचाने में लगे हैं. दूसरी ओर, मोर जैसा खूबसूरत पक्षी भी जान का खतरा महसूस होते ही उड़ान भरकर खुद को बचा लेता है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है और लोग इसे बार-बार देखकर जंगल की इस जीवंत झलक का आनंद ले रहे हैं. यह नजारा सच में बताता है कि जंगल में हर दिन एक नई कहानी होती है, कभी शिकारी की और कभी दर्शक की भी.

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com