महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक (Nashik) के एक गांव में एक तेंदुआ (leopard) रिहायशी इलाके में घुस गया और एक पालतू कुत्ते पर हमला कर दिया. दर्दनाक घटना का एक वीडियो, जो पूरी तरह से एक सीसीटीवी कैमरे (CCTV camera) में कैद हो गया था, ट्विटर पर 86 हजार ज्यादा बार देखा जा चुका है.
वीडियो में लाल रंग का कॉलर पहने एक काला कुत्ता एक नीची दीवार पर बैठा नजर आ रहा है. कुछ सेकंड बाद, एक तेंदुआ फ्रेम में दिखाई देता है. जबकि तेंदुआ शुरू में पीछे हटता है, वह वापस भागता है और कुत्ते पर हमला करता है. कुछ देर की तकरार के बाद तेंदुआ कुत्ते को अपने जबड़े में लेकर चला जाता है.
देखें Video:
#WATCH | Leopard entered a residential area in Mungsare village of Nashik, attacked a pet dog yesterday
— ANI (@ANI) June 6, 2022
(Source: CCTV) pic.twitter.com/OznDoeQvHR
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए, नासिक के उप वन संरक्षक (Deputy Conservator of Forest) पंकज गर्ग (Pankaj Garg) ने कहा, "हम मुंगसरे गांव के लोगों से रात में घर के अंदर रहने की अपील करते हैं क्योंकि इस क्षेत्र में तेंदुए की गतिविधि बढ़ गई है. लोगों को सतर्क रहना चाहिए."
Maharashtra | We appeal to the people of Mungsare village to remain indoors at night as leopard activity has increased in this area. People must remain alert: Pankaj Garg, Deputy Conservator of Forest, Nashik pic.twitter.com/2nPNepXCQi
— ANI (@ANI) June 6, 2022
वीडियो का जवाब देते हुए एक ट्विटर यूजर ने पूछा, "वे अपने पालतू कुत्तों को बाहर क्यों रखते हैं जबकि उन्हें पता है कि तेंदुआ हमला कर सकता है." एक अन्य यूजर ने कहा, "यह तेंदुए के लिए भोजन है. प्रकृति ऐसे ही काम करती है."
नासिक में तेंदुओं के रिहायशी इलाकों में घुसने के मामले असामान्य नहीं हैं. इस साल जनवरी में 8 घंटे तक चले ऑपरेशन में नासिक शहर के एक रिहायशी इलाके से एक तेंदुए को निकाला गया था. घटना में एक शख्स पर हमला हुआ था.
पीएम ने लॉन्च किया नेशनल पोर्टल 'जनसमर्थ', लोगों को मिलेगा 13 योजनाओं का लाभ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं