विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2023

पहाड़ से निकलती इस आग ने खींचा लोगों का ध्यान, 'Land of Fire' का वीडियो हुआ वायरल

VIDEO: हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें पहाड़ के निचले हिस्से से निकलती आग को देखा जा सकता है. यह वीडियो अजरबैजान का बताया जा रहा है, जिसे ' लैंड ऑफ फायर' के नाम से जाना जाता है.

पहाड़ से निकलती इस आग ने खींचा लोगों का ध्यान, 'Land of Fire' का वीडियो हुआ वायरल

Azerbaijan Yanar Dag fire: प्रकृति अपने अंदर कई रहस्य छिपाए हुए है, जो समय-समय पर दुनिया के सामने आते रहते हैं, जिन्हें देखने के बाद कई बार खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जो अजरबैजान का बताया जा रहा है. यूं तो दुनिया में बहुत सी ऐसी अजीबोगरीब जगहें हैं, जिनके बारे में कई लोगों को तो आज तक पूरी जानकारी नहीं है. ऐसी ही एक जगह अजरबैजान (Azerbaijan fire) जिसे ' लैंड ऑफ फायर' (Land of Fire) के नाम से जाना जाता है, यहां कई ऐसी जगहें हैं जहां अपने आप आग लग जाती है. हाल ही में इसी जगह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. 

यहां देखें वीडियो

पहाड़ी से उठती इस आग को स्थानीय भाषा में यानर डाग कहा जाता है, जिसका अर्थ 'जलती हुई पहाड़ी' है. हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @aureliestory नाम की ट्रैवल ब्लॉगर ने शेयर किया है, जिसे देखकर यूजर्स भी हक्के-बक्के रह गए हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे पहाड़ के निचले हिस्से पर लगातार आग जल रही है. इस वीडियो को अब तक पांच हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

कहते हैं कि, अजरबैजान में लगने वाली इस रहस्यमयी आग ने ही इस देश को लैंड ऑफ फायर का खिताब दिया है, जो ना बर्फ बुझा पाई और और न ही घनघोर बारिश. बताया जाता है कि, ठंडी हवा के तेज थपेड़ों का भी इस आग पर कोई असर नहीं पड़ता. दरअसल, अजरबैजान की राजधानी बाकू के पास एबशैरॉन पेनेंसुला पर स्थित यनार डाग (Azerbaijan Yanar Dag fire) एक पहाड़ी है, जहां से निकलने वाली आग के पीछ की वजह प्राकृतिक गैस बताई जाती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
नहीं देखा होगा पति-पत्नी में नोकझोंक का ये खास अंदाज, सिर दर्द-चाय और गाने के कॉम्बिनेशन ने बना दिया नेटिजन्स का दिन
पहाड़ से निकलती इस आग ने खींचा लोगों का ध्यान, 'Land of Fire' का वीडियो हुआ वायरल
मक्का में दिखा कुदरत का अनोखा रूप, क्लॉक टावर पर गिरी बिजली, जितना खौफनाक था नजारा उतना ही अद्भुत है वीडियो
Next Article
मक्का में दिखा कुदरत का अनोखा रूप, क्लॉक टावर पर गिरी बिजली, जितना खौफनाक था नजारा उतना ही अद्भुत है वीडियो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com