वैसे तो हर किसी का काम मुश्किल होता है, लेकिन अगर देखा जाए तो सबसे ज्यादा मुश्किल और मेहनत वाला काम मजदूरों का होता है, जो दिनभर घर से दूर रहकर कड़ी धूप और कड़ाके की ठंड में भी लगातार काम करते हैं. वो अपने परिवार का पेट भरने के लिए दिनभर मजदूरी करते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ मजदूरों ने अपने काम में भी मज़ा ढूंढ लिया है. जी हां, मजदूरों ने अपने काम को मजेदार बनाने के लिए गजब का जुगाड़ किया है.
वायरल हो रहे इस वीडियो आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, मज़े का मज़ा, काम का काम. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ मजदूर एक निर्माणाधीन इमारत पर काम कर रहे हैं. एक मजदूर ऊपर खड़ा है और दो नीचे हैं. मजदूरों के सीमेंट के मसाले से भरी बोरी को ऊपर पहुंचाना है, जिसके लिए वो रस्सी में एक तरफ बोरी को बांधते हैं और दूसरी तरफ से एक मजदूर रस्सी को पकड़कर झूल जाता है, जिससे बोरी ऊपर पहुंच जाती है.
देखें Video:
#Physics and Engineering Marvel
— Rupin Sharma (@rupin1992) February 6, 2022
Made in India Next level Engineering
मज़े का मज़ा,☺️????????????
काम का काम ☺️☺️????????@anandmahindra @hvgoenka @ipsvijrk @arunbothra @ipskabra pic.twitter.com/wQC8AR2ZZG
इस वीडियो को देखकर के बाद हर कोई इन मजदूरों के दिमाग की तारीफ कर रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो को अबतक 2 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- क्या आइडिया है सर जी. दूसरे ने लिखा- लाजवाब.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं