आप अगर सोशल मीडिया (Social Media) पर एक्टिव हैं तो आपने शायद कोलकाता की खाली गलियों में एक बुजुर्ग व्यक्ति को खूबसूरत अंदाज़ में वायलिन (Violin) की धुन बजाते हुए जरूर देखा होगा. सोशल मीडिया पर Bhagaban Mali नाम के व्यक्ति के शानदार वायलिन की धुन बजाते हुए कई वीडियो छाए रहे, जिसे देखकर लोगों ने उनके टैलेंट की खूब सराहना की. उनकी वीडियो को हजारों लोगों द्वारा देखा और पसंद किया गया. उनके टैलेंट से खुश होकर अब, कोलकाता पुलिस ने माली को एक खास गिफ्ट दिया है, जिसने लोगों को खुश कर दिया है.
दरअसल, कोलकाता पुलिस विभाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दो तस्वीरें साझा की हैं. इसमें एक पोस्ट में, पुलिस कमिश्नर सौमेन मित्रा माली को एक नया वायलिन देते हुए नजर आ रहे हैं.
पोस्ट में तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा है, “Bhagwan Mali से मिलिए, जो एक बहुत ही प्रतिभाशाली संगीतकार हैं. कुछ हफ्तों पहले, शहर की सड़कों पर वायलिन बजाते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. पिछले हफ्ते, हमारी कम्युनिटी पुलिस विंग द्वारा उन्हें आर्थिक रूप से सहायता प्रदान की गई थी. आज, कोलकाता पुलिस कमिश्नर ने उन्हें एक नया वायलिन उपहार में दिया है."
Meet Mr. Bhagwan Mali, who is a very talented musician.Few weeks ago, a video of him playing his violin in the city streets, had gone viral on Social Media.Last week, he was financially assisted by our Community Policing Wing. Today, @CPkolkata gifted him a new violin. pic.twitter.com/750lYhZX0x
— Kolkata Police (@KolkataPolice) June 28, 2021
इस पोस्ट को 28 जून को शेयर किया गया था. लोग कोलकाता पुलिस की जमकर तारीफें कर रहे हैं और अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
Excellent Sir!
— Sanjeev Mandelia (@SanjeevMandeli3) June 29, 2021
एक यूजर ने लिखा, "शानदार सर." एक अन्य यूजर ने लिखा, "कोलकाता पुलिस ने बहुत ही शानदार काम किया है."
Really a great job done by KP. Thanks a lot.
— Asim Kumar Sanyal (@AsimSanyal) June 29, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं