विज्ञापन

पता है क्या है इसका काम? नेल कटर का यह छोटा सा छेद क्यों हो रहा है वायरल

क्या आपको पता है कि नेल कटर का इस्तेमाल न केवल नाखून काटने के लिए, बल्कि घर के कई कामों को आसान बनाने के लिए भी किया जा सकता है. यकीन न हो तो यह वायरल वीडियो देख लीजिए.

पता है क्या है इसका काम? नेल कटर का यह छोटा सा छेद क्यों हो रहा है वायरल

Nail Cutter Hacks: क्या आपने कभी नेल कटर के उस छोटे से छेद पर ध्यान दिया है, जो उसके हैंडल पर बना होता है? शायद आपने इसे नजरअंदाज किया हो, लेकिन इन दिनों यह छोटा सा छेद सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग इसे लेकर हैरान हैं और यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर इसका असली यूज क्या है. अगर हम आपसे कहें कि आप नेल कटर का इस्तेमाल न केवल नाखून काटने के लिए, बल्कि घर के कई कामों को आसान बनाने के लिए भी कर सकते हैं, तो शायद आपको यह जानकर हैरानी होगी. चलिए आपको भी बताते हैं इसके यूनिक यूज.

जानते हैं कैसे कर सकते हैं घरेलू कामों में इस्तेमाल (Nail Cutter Fact)

क्या है वायरल वीडियो में?

एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नेल कटर के इस छोटे छेद का उपयोग दिखाया गया है. वीडियो में बताया गया है कि यह छेद असल में 'की-रिंग की तरह' काम करता है. इसे आप अपने चाबी के गुच्छे में लगा सकते हैं, ताकि नेल कटर को कहीं भी ले जाना आसान हो जाए. 

तार छीलने में नेल कटर का इस्तेमाल

जैसा की सभी जानते ही हैं कि, तार छीलने के लिए प्लास का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन अगर आपके पास प्लास न हो तो आप क्या करेंगे. यूं तो ऐसी स्थिति में कुछ लोग दांत या तार को गर्म कर किसी चीज से खींचकर उसे छील देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि, इसे नेल कटर की मदद से भी छीला जा सकता है. इसके लिए नेल कटर के ऊपर लगे कवर को हटा दें और फिर नेल काटने वाले हिस्से को तार के किनारे पर लगाकर खींचे. इस तरह से आप आसानी से तार को छील सकते हैं.

नेल कटर बन सकता है मच्छर कॉइल स्टैंड

अगर कभी मच्छर कॉइल लगाने वाला स्टैंड खो गया, तो परेशान न हो इसके लिए आप नेल कटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप नेल कटर के अंदर मौजूद सभी पार्ट को निकालकर उसे फर्श पर लिटा दें और फिर इसमें मच्छर कॉइल फंसाएं.

नट बोल्ट खोलने के लिए नेल कटर का यूज

अब से स्विच बोर्ड पर लगे नट बोल्ट को खोलने के लिए आपको किसी औजार की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि आप अपने नेल कटर के इस्तेमाल से ही आसानी से नट बोल्ट खोल सकते हैं. इसके लिए आप नेल कटर के अंदर मौजूद नुकीले वाले हिस्से की मदद ले सकते हैं. 

तार को फोल्ड करने के लिए नेल कटर का इस्तेमाल

अब से तार को फोल्ड करने के लिए आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा, इसके लिए हम आपको बड़ा आसान सा उपाय बताने जा रहे हैं. एल्युमिनियम के तार को मोड़ने के लिए आप अपने नेल कटर की मदद ले सकते हैं. इसके लिए नेल कटर के होल में तार के किनारे को फंसाकर घुमाएं. यही नहीं नेल कटर के इस्तेमाल से आप कोल्ड ड्रिंक भी खोल सकते हैं. बस आपको नेल कटर के नुकीले हिस्से का इस्तेमाल करना है.

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं  

इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "मुझे तो आज तक लगा था कि यह छेद डिजाइन का हिस्सा है." वहीं, दूसरे ने मजाक में कहा, "नेल कटर के छेद की कहानी सुनकर लगा, जिंदगी बर्बाद कर दी इसे समझने में."  

छोटे छेद के अन्य उपयोग  

कुछ लोगों का कहना है कि यह छेद सिर्फ चाबी के गुच्छे में लगाने के लिए ही नहीं, बल्कि नेल कटर को पकड़ने में बेहतर ग्रिप देने के लिए भी होता है. वीडियो में यह भी दिखाया गया कि इसे किसी धागे से बांधकर दीवार पर भी लटकाया जा सकता है.

ये भी देखें:- मार्केट में आई चिकन टिक्का वाली चॉकलेट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com