विज्ञापन
This Article is From May 31, 2025

तकिए के अंदर छिपकर बैठा था किंग कोबरा, बाहर निकाल रही थी महिला, सांप ने अचानक निकाला फन, आगे जो हुआ, उड़ जाएंगे होश

वीडियो में एक किंग कोबरा सांप तकिए के अंदर छिपा हुआ दिखाई दे रहा है, और एक महिला उसे छड़ी की मदद से बाहर निकालने की कोशिश कर रही है.

तकिए के अंदर छिपकर बैठा था किंग कोबरा, बाहर निकाल रही थी महिला, सांप ने अचानक निकाला फन, आगे जो हुआ, उड़ जाएंगे होश
तकिए के अंदर छिपकर बैठा था किंग कोबरा

King Cobra hiding inside Pillow: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों के बीच एक नया डर पैदा कर दिया है. रोंगटे खड़े कर देने वाले इस वायरल वीडियो में एक किंग कोबरा सांप तकिए के अंदर छिपा हुआ दिखाई दे रहा है, और एक महिला उसे छड़ी की मदद से बाहर निकालने की कोशिश कर रही है.

कई यूजर्स ने सवाल उठाया कि सांप तकिए में कैसे प्रवेश कर जाता है, जबकि अन्य ने इस बात पर चिंता ज़ाहिर की, कि इतना खतरनाक सांप बिना किसी की नजर में आए कैसे घरों में घुस सकता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो न केवल डर का कारण बना, बल्कि सतर्क रहने की याद भी दिलाता है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां सांपों का होना आम बात हैं.

देखें Video:

किंग कोबरा दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप है, जिसकी लंबाई 18 फीट तक हो सकती है और यह मुख्य रूप से दूसरे सांपों को खाता है. यह अपने फन को फैलाने और गहरी फुफकार के लिए मशहूर है, जो इसे बेहद डरावना और प्रभावशाली बनाता है. इंस्टाग्राम पर यूजर '@reenagarg_hr06_' द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 5 करोड़ से ज़्यादा बार देखा जा चुका है और 6 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. 

सांप की तेज़ फुफकार और अचानक हमला करने की मुद्रा डर को और बढ़ा देती है. कुछ दर्शकों ने इस घटना को खौफनाक बताया, जबकि अन्य ने मज़ेदार के साथ प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, ''यह मेरा सबसे बड़ा डर है! मैं तुरंत इस घर से भाग जाता. दूसरे ने कमेंट किया ''- इसे इतनी शांति से संभालना वाकई एक साहसी कार्य है.'' दूसरे ने लिखा, ''नया डर सामने आया,'' तीसरे यूजर ने लिखा, ''भाई मुझे ऐसे क्यों देख रहा है जैसे कि यह मेरी गलती है?'' एक ने कहा, ''इससे ​​साबित होता है:- कैमरा मैन कभी नहीं मर सकता.''

ये भी पढ़ें: बाघ के साथ खुशी-खुशी सेल्फी ले रहा था शख्स, अचानक झपट पड़ा टाइगर, फिर जो हुआ, Video देख कांप जाएगी रूह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com