तंजानिया के इंटरनेट सेंसेशन किली पॉल आए दिन सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. किली पॉल बॉलीवुड फिल्मों के साथ ही साउथ इंडियन फिल्म के सॉन्ग और डायलॉग पर लिप-सिंक वीडियो बनाते देखा जाता है. इन दिनों किली पॉल पर कन्नड़ फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' ( KGF-2) का खुमार चढ़ा हुआ है. सुपरस्टार यश की फिल्म 'KGF Chapter 2' के रिलीज होने के बाद किली पॉल ने जुदा अंदाज में इस फिल्म के एक डायलॉग पर लिप-सिंक कर तहलका मचा दिया है.
यहां देखिए वीडियो
हाल ही में किली पॉल को हिंदी फिल्मों के साथ ही साउथ इंडियन फिल्मों के गानों और डायलॉग पर वीडियो बनाने के लिए तंजानिया में हाई कमीशन ऑफ इंडिया ने सम्मानित भी किया है. एक बार फिर किली पॉल के बेहतरीन अंदाज से सभी को हैरत में डाल दिया है. इस बार वे कन्नड़ फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' ( KGF-2)के एक डायलॉग पर लिप-सिंक के साथ-साथ एक्शन करते हुए लोगों का दिल जीत रहे हैं.
वीडियो में किली पॉल सूटबूट में कन्नड़ फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' के फेमस डायलॉग पर लिप-सिंक कर रहे हैं. इस दौरान उनके तेवर कमाल के हैं. वीडियो को किली पॉल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट 'kili_paul' से शेयर किया है. वीडियो को अब तक 3.4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं 6 लाख से ज्यादा यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. यूजर्स उनकी एक्टिंग की सराहना करते नहीं थक रहे हैं.
अजय देवगन द कपिल शर्मा शो में मौजूद रहे और वे अकेले नहीं थे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं