विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2024

छोटे बच्चे ने टीचर के सामने खोली बड़े भाई की पोल-पट्टी, कहा- ये फटबाल खेलत करे, हम दीदी संग पढ़त रहे

वीडियो में एक छोटा सा बच्चा टीचर के सामने अपने ही बड़े भाई की पोल-पट्टी खोलता नजर आ रहा है, जिसे देखकर यकीनन आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे.

छोटे बच्चे ने टीचर के सामने खोली बड़े भाई की पोल-पट्टी, कहा- ये फटबाल खेलत करे, हम दीदी संग पढ़त रहे

कहते हैं बच्चे मन के सच्चे होते हैं. यही वजह है कि, कई बार बच्चे मम्मी-पापा के सामने अपने से बड़े भाई-बहन की लंका लगवा देते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे मजेदार वीडियो और फोटो वायरल होते रहते हैं, जो बचपन की यादों को ताजा कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही कमाल का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी भी हंसी रोके नहीं रुकेगी. वीडियो में एक छोटा बच्चा टीचर के पूछने पर अपने बड़े भाई की पोल खोलता नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखकर यकीनन आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे.

बच्चे ने की बड़े भाई की चुगली

वीडियो में एक छोटा सा बच्चा टीचर के सामने अपने ही बड़े भाई की पोल-पट्टी खोलता नजर आ रहा है. वीडियो की शुरुआत में आप देखेंगे कि, कई बच्चे मजे से जमीन पर बैठकर पढ़ाई कर रहे होते हैं. इस बीच एक टीचर एक 4-5 साल के बच्चे से ठेठ भाषा में पूछते हैं कि, ये जो तुम्हारे जो भईया हैं ये काहे नहीं पढ़त? इस पर बच्चा सीरियस मूड में खड़े होकर कहता है कि, बताएं ये फटबाल (फुटबॉल) खेलत करे. सच बताऊं, हां सच्ची, घूमतौ करै.' इसके बाद टीचर एक बार फिर बच्चे से पूछते हैं कि, तुम क्या करते हो? इस पर बच्चा बड़ी ही मासूमियत से जवाब देता है कि, 'हम-हम रात में यहां दीदी संग पढ़त करे. दीदी संग तान्या दीदी संग.'

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @navneetjha9916 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते हुए अपना प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'दुश्मन मिले बहोते. भाई ना मिले चुगल छोटे.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'बचपन जिंदगी का वह हिस्सा है, जिसे पूरी उम्र याद कर के खुश रह सकते हैं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com