केरल (Kerala) के मलप्पुरम में कक्षा 6 का एक छात्र एक फुटबॉल मैच (Football Match) में किए गए गोल के लिए नए सोशल मीडिया सेंसेशन के रूप में उभरा है. अरीकोड कुनी में अल अनवर यूपी स्कूल के छात्र अंशीद और उनका शानदार बैक-हील गोल दोनों ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. छात्र ने पांडिक्कड के चेम्ब्रसेरी में अंडर-12 टूर्नामेंट में यह गोल किया.
देखें Video:
इस मुकाबले में उन्हें लेफ्ट विंग से एक क्रॉस मिलता है, जिसे वो डिफेंडर के आगे जाकर थोड़ी सी जंप लेते हैं और फिर अपने बैक-हील शॉट से गेंद को नेट में डाल देते हैं.
उनके कोच, इमदाद कोट्टापरम्बन ने गेंद को गोलकीपर के पास से चिल्लाते हुए और नेट को उछालते हुए एक वीडियो शूट किया.
कोच द्वारा सोशल मीडिया पर डालने के बाद, वीडियो क्लिप इंडियन सुपर लीग के आधिकारिक वेब पेज पर आ गई.
कोच ने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर वीडियो को कैप्शन के साथ शेयर किया, "कीपर ने इसे आते नहीं देखा."
यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होने के चंद सेकेंड में ही वायरल हो गया. मंत्री वी शिवनकुट्टी और अहमद देवरकोव ने भी अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर वीडियो पोस्ट किया.
इस क्लिप को अकेले इंस्टाग्राम पर अब तक ढाई लाख बार देखा जा चुका है. उभरते फुटबॉल स्टार के लिए पोस्ट पर ढेरों तारीफों की बाढ़ आ गई.
आईएसएल के वेब पेज पर अपनी शानदार लेगवर्क की क्लिप पर शर्मीले अंशीद ने कहा कि वह भविष्य में पेशेवर स्तर पर और भी बेहतर खिलाड़ी बनना चाहते हैं.
(हेडलाइन को छोड़कर, यह कहानी NDTV के कर्मचारियों द्वारा संपादित नहीं की गई है और एक सिंडिकेट फीड से प्रकाशित हुई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं