विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2024

लंदन में विदेशी पियानोवादक के साथ कनिका कपूर ने गाया अपना ही सुपरहिट सॉन्ग, वायरल वीडियो पर यूजर्स ने लुटाया प्यार

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें विदेशी पियानोवादक के साथ कनिका की जुगलबंदी लोगों को खूब पसंद आ रही हैं.

लंदन में विदेशी पियानोवादक के साथ कनिका कपूर ने गाया अपना ही सुपरहिट सॉन्ग, वायरल वीडियो पर यूजर्स ने लुटाया प्यार
कनिका कपूर ने लंदन में पियानोवादक के साथ की जुगलबंदी, वीडियो वायरल

हिंदी फिल्मों की सिंगर सुकृति और प्रकृति कक्कड़ के बाद अब बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर ने भी लंदन में एक पियानोवादक के साथ खास अंदाज में गाना गाया है. बॉलीवुड में कनिका कई सुपरहिट गाने जा चुकी हैं, लेकिन इस वायरल वीडियो में उनकी आवाज सुनकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. विदेशी पियानोवादक के साथ कनिका की जुगलबंदी लोगों को खूब पसंद आ रही हैं.

कनिका ने किया सरप्राइज

कनिका कपूर का ये वीडियो लंदन का है. जहां वो एक पियानोवादक के साथ नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कनिका अपने एक क्यूट डॉगी के साथ पियानोइस्ट के पास पहुंची हैं और अपना नाम बताते हुए एक हिंदी गाना बजाने की रिक्वेस्ट करती हैं. कनिका अपने फोन में अपना ही गाया गाना ‘तू ले आइदे मैनूं गोल्डन झुमके' पियानोवादक को सुनाती हैं. ये गाना जरा सा सुनते ही वह पियानोइस्ट कहता है कि वह ये गाना जानता है. इसके बाद वह पियानो पर गाने की धुन प्ले करता है. इतने में कनिका कपूर भी साथ-साथ गाना शुरू कर देती हैं.

यहां देखें वीडियो

यूजर्स हुए मदहोश

कनिका कपूर को गाता सुनकर वो पियानोवादक पहले चौंकता है, फिर पियानो बजाता जाता है. कनिका का गाना सुनकर वहां मौजूद लोग भी चौंक जाते हैं. वीडियो को Thibault_Piano नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 5 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है, साथ ही 3 लाख से अधिक लाइक्स इस पर आए हैं. वहीं लोगों ने कनिका को इस तरह गाता सुन हैरानी जताई और लिखा कि ये सच में इस गाने की सिंगर हैं. एक यूजर ने लिखा, भाई रैंडमली कनिका कपूर से मिल लिया, लकी बॉय. दूसरे ने लिखा, कितनी खूबसूरत आवाज है, बेहतरीन जुगलबंदी.

ये भी देखें:- सिर पर पानी भरा मटका रखकर किया बवाल डांस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com