
Janmdin Par Ladke Ke Baal Jal Gaye: एक खुशियों भरा जन्मदिन पलभर में डरावने हादसे में बदल गया, जब एक लड़के के सिर में आग लग गई. ये घटना उस वक्त हुई जब केक काटते समय स्पार्कलर और फोम एक साथ इस्तेमाल किए गए. इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़का केक के सामने खड़ा है. केक पर जलते हुए कैंडल्स और स्पार्कलर्स लगे हुए हैं, जैसे ही वह केक काटने की तैयारी करता है, वह स्पार्कलर को अपने सिर के पास लहराने लगता है. उसी समय, किसी ने उस पर पार्टी फोम स्प्रे कर दिया, जो आमतौर पर मौज-मस्ती के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन यह फोम ज्वलनशील होता है और स्पार्कलर की चिंगारी से आग पकड़ लेता है. इस बीच कुछ ही सेकंड में लड़के के बालों में आग लग जाती है.
पार्टी में मस्ती भारी पड़ी, फोम स्प्रे से जल उठे लड़के के बाल (Boy Catches Fire Birthday)
वीडियो में बैकग्राउंड में चीख-पुकार मच जाती है और लोग तुरंत आग बुझाने के लिए दौड़ते हैं. समय रहते आग को बुझा दिया गया और लड़के को गंभीर नुकसान से बचा लिया गया. हालांकि, उसकी स्थिति को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. यह वीडियो (Sparklers Ke Saath Foam Na Karein) सबसे पहले रेडिट के पेज r/AbruptChaos पर Birthday Celebration Become Ghost Rider कैप्शन के साथ शेयर किया गया था. इसके बाद यह X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट Ghar Ke Kalesh पर भी Scary कैप्शन के साथ वायरल हुआ.
यहां देखें वीडियो
@gharkekalesh pic.twitter.com/cJ8dQooZm2
— Arhant Shelby (@Arhantt_pvt) July 6, 2025
पार्टी फोम से बालों में लगी आग (Party Foam Fire Accident)
सोशल मीडिया पर लोगों ने इस खतरनाक जश्न की आलोचना की और खासतौर पर पार्टी फोम और स्पार्कलर को एक साथ इस्तेमाल करने को गैरजिम्मेदाराना हरकत बताया. वीडियो (Ghost Rider Birthday Video) देख चुके एक यूजर ने लिखा, स्प्रे और आतिशबाजी दोनों एक साथ...ये तो हादसा होना ही था. दूसरे यूजर ने लिखा, इस स्प्रे से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. लोग चेतावनी क्यों नहीं पढ़ते? वहीं कई लोगों ने पार्टी फोम पर बैन लगाने की मांग की. एक अन्य यूजर ने लिखा, पार्टी फोम का इस्तेमाल बंद करो. वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, बहुत डरावना था ये वीडियो. जानकारों के मुताबिक, पार्टी फोम बेहद ज्वलनशील होता है और इसे खुली आग या स्पार्कलर के पास इस्तेमाल करना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं