विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2025

केक काटने से पहले हाथ में फुलझड़ी जलाकर घुमा रहा था लड़का, फिर जो हुआ, भयानक मंज़र देख डर जाएंगे आप!

इस रील को इंस्टाग्राम पर @muna__one नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अबतक 40 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

केक काटने से पहले हाथ में फुलझड़ी जलाकर घुमा रहा था लड़का, फिर जो हुआ, भयानक मंज़र देख डर जाएंगे आप!
केक काटने से पहले हाथ में फुलझड़ी जलाकर घुमा रहा था लड़का, फिर जो हुआ

बचपन से हमें आग से खिलवाड़ न करने की सलाह दी जाती है. क्योंकि थोड़ी सी भी लापरवाही हुई तो किसी की जान खतरे में पड़ सकती है. लेकिन, इसके बावजूद लोग पटाखे जलाने में ज़रा भी सावधानी नहीं बरतते और न ही पटाखों से दूर रहने की कोशिश करते हैं. सोशल मीडिया पर अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ऐसा ही कुछ दिखाया गया है और जिसे देखकर हर किसी को सबक मिलेगा. ये वीडियो देखने में इतना भयानक है कि किसी की भी रूह कांप जाएगी.

वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक लड़के का जन्मदिन सेलिब्रेट किया जा रहा है. टेबल पर सामने केक रखा है और उसमें कैंडल जल रही है. लड़के के बगल में मम्मी-पापा समेत परिवार के और भी लोग खड़े हैं. सामने से कोई वीडियो भी बना रहा है. लड़के के पिता केक पर लगी कैंडल जलाते हैं. फिर लड़का अपने हाथ में ली हुई दो फायर कैंडल जलाता है और हाथ ऊपर करके उसे ज़ोर-ज़ोर से घुमाने लगता है. इस दौरान घरवाले उसपर स्प्रे कर देते हैं. अचानक फायर कैंडल से निकलने वाली आग उसके सिर तक पहुंच जाती है और उसके पूरे बाल जलने लगते हैं. फिर बगल में खड़ी आंटियां आग बुझाती हैं और यह क्लिप यहीं खत्म हो जाती है.

देखें Video:

आग के तुरंत बुझ जाने की वजह से लड़के को कुछ ज्यादा नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन वायरल वीडियो देखने के बाद यूजर्स खौफ में आ गए हैं. और ये वीडियो लोगों को इस बात का सबक भी देता है कि ऐसी लापरवाहियों से हमें बचना चाहिए. क्योंकि इससे हमारी जान भी खतरे में पड़ सकती है. इस रील को इंस्टाग्राम पर @muna__one नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अबतक 40 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 1 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट भी कर रहे हैं. 

एक यूजर ने लिखा- यह काफी दुखद हो सकता था. दूसरे यूजर ने लिखा- ऐसे मोमबत्तियां कौन इस्तेमाल करता है? तीसरे यूजर ने लिखा- भाई एक बार के लिए घोस्ट राइडर बन गए थे. चौथे यूजर ने लिखा- पागल? स्प्रे के पास आग का इस्तेमाल मत करो. पांचवे यूजर ने कहा, ये मजाक की बात नहीं है, यह सच में सीरियस है.

ये भी पढ़ें: पक्की सड़क बनाने के लिए ठेकेदार ने किया ChatGPT का ऐसा इस्तेमाल, बिना कुछ किए ही बन गई रोड! इंजीनियर भी खा गया धोखा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com