घर के बाहर दिया विज्ञापन, लिखा- 'दिनदहाड़े इंग्लिश बोलना सीखें', IPS बोले- 'सिखाएगा या डकैती कराएगा...'

फनी विज्ञापन (Funny advertisements) सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रहे हैं. जिनको पढ़कर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. आईपीएस ऑफिसर पंकज जैन (IPS officer Pankaj Jain) ने एक विज्ञापन शेयर किया, जिसके बाद लोगों ने फनी विज्ञापनों की झड़ी लगा दी. 

घर के बाहर दिया विज्ञापन, लिखा- 'दिनदहाड़े इंग्लिश बोलना सीखें', IPS बोले- 'सिखाएगा या डकैती कराएगा...'

शख्स ने विज्ञापन में लिखा- 'दिनदहाड़े इंग्लिश बोलना सीखें', IPS ने दिया ऐसा रिएक्शन...

1982 में आई फिल्म 'नमक हलाल' में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक डायलॉग बोला था, जो आज भी फेमस है. उन्होंने कहा था, 'आई केन टॉक इंग्लिश, आई केन वॉक इंग्लिश, आई केन लाफ इंग्लिश, बिकॉज इंग्लिश इज वेरी फन्नी लेंग्वेज.' उनकी ये बात पूरी तरह से सच हो रही है. उनके डायलॉग से भी फनी विज्ञापन (Funny advertisements) सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रहे हैं. जिनको पढ़कर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. 9 मई को आईपीएस ऑफिसर पंकज जैन (IPS officer Pankaj Jain) ने एक विज्ञापन शेयर किया, जिसके बाद लोगों ने फनी विज्ञापनों की झड़ी लगा दी. 

एक घर के बाहर विज्ञापन देख पंकज जैन खुद को रोक नहीं पाए और फोटो को ट्विटर पर शेयर कर दी. जिसमें लिखा था, 'दिनदहाड़े इंग्लिश बोलना सीखे.' पंकज जैन ने इस पर मजेदार रिएक्शन दिया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'इंग्लिश सिखाएगा या डकैती.'

उनके इस ट्वीट पर अब तक 17 हजार से ज्यादा लाइक्स और 2 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. ट्विटर यूजर्स ने फिर और भी कई फनी विज्ञापन शेयर किए. जिसको देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. एक यूजर ने फोटो शेयर की, जिसमें लिखा था, 'हम अंग्रेजी घोलकर पिलाते हैं.'

इस विज्ञापन में Language की जगह Langvage लिखा हुआ है...

देखें ऐसे ही मजेदार विज्ञापन...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com