साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दूसरा वनडे (SA Vs Pak 2nd ODI) मुकाबला खेला गया, जहां क्विंटन डि कॉक (Quinton De Kock) ने चालाकी से फखर ज़मां (Fakhar Zaman) को रन आउट किया. इस पर काफी बवाल मचा हुआ है. लोग डि कॉक की खेल भावना पर सवाल उठा रहे हैं. फखर ज़मां अपनी डबल सेंचुरी के करीब थे, इसलिए पाकिस्तान में भी क्विंटन डि कॉक (Quinton De Kock) की खूब आलोचना की जा रही है. फखर ज़मां 193 रन पर आउट हो गए. वीडियो वायरल हुआ तो ट्विटर यूजर्स ने आईपीएल (IPL) का एक पुराना वीडियो (Throwback Video) शेयर किया, जहां एमएस धोनी (MS Dhoni) ने चालाकी से लक्ष्मी शुक्ला (Laxmi Shukla) को रन-आउट किया था, जिससे ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) गुस्सा गए थे. पुराना वीडियो फिर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
आईपीएल 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया था. 19 ओवर में केकेआर 8 विकेट खोकर 145 रन बना चुका था. क्रीज पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे लक्ष्मी शुक्ला और ईशांत शर्मा थे. जोगिंदर शर्मा आखिरी ओवर डालने आए. ओवर की पांचवीं गेंद पर जोगिंदर शर्मा की गेंद पर लक्ष्मी ने शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद धोनी के हाथ में आ गई. ईशान शर्मा रन लेने दौड़े, तो लक्ष्मी ने मना कर दिया. धोनी ने जोगिंदर शर्मा को गेंद थमाई.
जैसे ही जोगिंदर शर्मा बॉल स्टम्प्स पर गेंद मार रहे थे, तभी धोनी ने उनको रोक दिया. उस वक्त दोनों ही बल्लेबाज क्रीज से बाहर थे. अनजान ईशांत शर्मा ने पहले क्रीज पार कर ली. तभी धोनी ने इशारा किया और जोगिंदर ने गिल्लियां उड़ी दीं. इसी के साथ लक्ष्मी शुक्ला आउट हो गए. ईशांत शर्मा को लग रहा था कि वो आउट हुए हैं, लेकिन धोनी की अपील पर लक्ष्मी को आउट करार दिया गया.
देखें Video:
2008 IPL. CSK v KKR at Chennai. MS Dhoni shows his well known presence of mind in what turned out to be a very interesting run out. How many of you remember this? pic.twitter.com/Iz8qA0lhRd
— Mainak's Cricket Pics (@cric_pictures) April 4, 2021
आईपीएल 2021 में ऐसा है CSK का शेड्यूल
आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स का पहला मुकाबला 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा. यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2021 में 5 मैच मुंबई में, चार मैच दिल्ली में, तीन मैच बेंग्लुरु में और दो मैच कोलकाता में खेलेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं