IPL 2021 की शुरुआत हो चुकी है. हर भारतीयो के दिमाग में सिर्फ और सिर्फ क्रिकेट चल रहा है. बिजनेसमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) भी क्रिकेट के बारे में ही सोच रहे हैं. उन्होंने अपने फॉलोअर्स को बताया कि वो हर शाम को क्रिकेट खेल रहे हैं. सोमवार को आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन (RPG Group Chairman Harsh Goenka) ने क्रिकेट फील्ड की एक तस्वीर पोस्ट की और कहा कि वो अब आईपीएल (IPL) खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. लेकिन उनकी दो शर्त हैं. एक तो उनको रनर चाहिए और दूसरा कि वो टेनिस बॉल से खेलेंगे.
63 वर्षीय हर्ष गोयनका ने लिखा, 'लाइन लाइफ के लिए शुक्रिया. मैं हर शाम क्रिकेट खेल रहा हूं. आखिरकार मैं फॉर्म में लौट आया. आईपीएल टीम के मालिक, मैं आपके लिए फ्री में खेलने के लिए तैयार हूं. मेरी बस तो शर्त हैं- गेम सिर्फ टेनिस बॉल से खेला जाए और 50 रन बनाने के बाद मुझे रनर दिया जाए.'
Thanks to the new life, I am playing cricket almost every evening. Finally....in form! IPL team owners, I am available to play free of cost for you. Just two requests- game should be played with tennis ball and after scoring 50 runs, I should be allowed a runner ! pic.twitter.com/vUa5PUDRgZ
— Harsh Goenka (@hvgoenka) April 12, 2021
जैसे ही उनका ट्वीट लोगों की नजर में आया, तो यूजर्स ने मजे लेना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, 'अगर गेंद समुद्र में गिर गई, तो कौन वापिस लाएगा? या फिर आप नई गेंद दे देंगे.'
If the ball is hit in the sea, who brings it back? Or you don't bother and unwrap a new ball.
— Gabbbar (@GabbbarSingh) April 12, 2021
इस पर हर्ष गोयनका ने रिएक्शन दिया और लिखा, 'इस रूल के चलते आपको आउट करार दिया जाता है.'
You are out as per rules!
— Harsh Goenka (@hvgoenka) April 12, 2021
फोटोग्राफर अतुल कासबेकर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, '50 रन आपका स्कोर होगा या फिर पूरी टीम का?'
Fifty runs that you score or the team total...?!?
— atul kasbekar (@atulkasbekar) April 12, 2021
एक यूजर ने पूछा- 'आप किस आईपीएल टीम के साथ खेलना पसंद करेंगे?' इस पर हर्ष गोयनका ने जवाब दिया, 'दिल्ली कैपिटल्स'
Delhi capitals
— Harsh Goenka (@hvgoenka) April 12, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं